हरीश रावत ने भाजपा को घेरा कहा-“भाजपा के भ्रष्टाचार की अनंत कथाएं हैं चौकीदार भी डर-डर…”

पूर्व सीएम हरीश रावत ने पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत के कमीशनखोरी पर दिए बयान पर भाजपा को चुनौती देते हुए घेरा।  राजीव भवन में नेहरू जयंती कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद मीडिया से बातचीत में रावत ने कहा कि, भाजपा के भ्रष्टाचार की अनंत कथाएं हैं।

जब सरकार के लोग ही भ्रष्टाचार पर कार्रवाई करने के बजाए चिंता जाहिर करने लगेंगे तो रोक लगाएगा कौन? जो भ्रष्टाचारी है, उसे पकड़ें और दंड दें। भला रोका किसने है? इस प्रदेश में पिछले छह साल से भाजपा की ही सरकार है तो कार्रवाई क्यों नहीं की गई?

रावत ने अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि इस प्रकरण एक वीआईपी का नाम बार बार आया है कि जिसके लिए अंकिता से सेवाएं मांगी जा रही थी। यदि सिस्टम उस वीआईपी का नाम सामने नहीं ला पा रहा है तो इसका सीधा सीधा मतलब है कि सिस्टम उन लोगों से मिला हुआ है।

ऐसा तो नहीं सारे चोर भाजपा की ही रसोई में बैठे हों, इसीलिए कार्रवाई नहीं की जा रही है? सहकारी बैंक भर्ती घपले में जांच रिपोर्ट पर कार्रवाई न होने के लिए भी रावत ने सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत पर भी परोक्ष निशाना साधा।

 

Related Articles

Back to top button