मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव को लेकर पुलिस महानिदेशक जसवंत नगर पहुंचे
सुरक्षाबलों के ठहरने की व्यवस्थाओं का जायजा लिया
फोटो: हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज मतदान केंद्र का निरीक्षण करते अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन भानु भास्कर
जसवंतनगर (इटावा)मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव को लेकर अधिकारी तैयारियों में जुट गये है। सोमवार शाम अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन भानु भास्कर ने यहां आकर हिन्दू विद्यालय इंटर कॉलेज मतदान केंद्र और उसमे बनने वाले बूथों का निरीक्षण किया।
उन्होंने चुनाव दौरान सुरक्षा बलों के ठहरन की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया।
इस मतदान केंद्र के विभिन्न बीएलओ फिरोज खान, सुभाषचंद्र, किरण, अनवार आदि से दिक्कतें और सुरक्षा के इंतजामतों के बारे में जानकारी ली। बीएलओ ने किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं बताई और पिछले चुनावों दौरान हुई सुरक्षा इंतजामों को समुचित बताया।
बाद में महानिदेशक रामलीला मैदान भी पहुंचे। उन्होने वहां पुलिस और सुरक्षा बलों के ठहरने के लिए की जा रहीं व्यवस्था की बिंदुबार जानकारी ली। कुछ निर्देश भी दिए।
उन्होंने उपजिलाधिकारी ज्योत्सना बंधु से कहा कि वह अपने साथ जब तक चुनाव है, अतिरिक्त फ़ोर्स साथ लेकर चला करे।ताकि कही भी कोई न्यूसेंस की बात हो,तो कड़ाई कर सके।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश, क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर अतुल प्रधान, थाना जसवंतनगर प्रभारी अब्दुल सलाम सिद्दीकी मौजूद रहे।
*वेदव्रत गुप्ता