रामायुध अंकित गृह सोभा बरनि न जाइ। नव तुलसिका बृंद तहँ देखि हरष कपिराई॥

*मानस सम्मेलन में प्रशासनिक अधिकारियों ने मानस की चौपाइयों के माध्यम से समाज को दिए दिशा निर्देश देकर अनुकरण करने की अपील की 

अजीतमल। बाबरपुर कस्बे के सब्जी मंडी में मानस सम्मेलन समारोह की रजत जयंती वर्ष पर आयोजित छह दिवसीय कार्यक्रम में जहां मानस वक्ताओं ने मानस की चौपाइयों के माध्यम से समाज को दिशा देने का प्रयास किया वही कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने भी मानस के माध्यम से उपस्थित लोगों को दिशा व सुझाव देकर समाज में समरसता लाने का प्रयास किया।

7 नवंबर से शुरू हुए कार्यक्रम में अतिथि के रूप में जिला अधिकारी औरैया प्रकाश चंद श्रीवास्तव ने उपस्थित मानस प्रेमियों को जिले का मुखिया होने के नाते मानस के माध्यम से लोगों को दिशा निर्देश देकर समाज में समरसता बनाए रखने की बात कही वही कार्यक्रम के समापन दिवस पर शनिवार की देर रात अतिथि उप जिलाधिकारी अजीतमल अखिलेश कुमार सिंह की उपस्थिति में मध्य प्रदेश के भिंड जनपद से पधारे अतिथि वक्ता के रूप में उप जिलाधिकारी देवी प्रसाद प्रजापति ने मानस की सारगर्भित चौपाइयों के माध्यम से उपस्थित लोगों से मानस का अनुकरण कर सुखमय ,संतोष मय जीवन यापन करने की प्रेरणा दी उन्होंने मानस की चौपाई।

रामायुध अंकित गृह सोभा बरनि न जाइ। नव तुलसिका बृंद तहँ देखि हरष कपिराई।।

पर विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि हनुमान जी के लंका पहुंचने उन्होंने विभीषण के घर के बाहर राम नाम लिखा तुलसी का पौधा लगा देखा तो वह गदगद हो गए उनके मन में विचार आया कि जिसके घर में तुलसी लगी है वह व्यक्ति सज्जन और भगवान का भक्त है अब प्रभु के कार्य में निश्चित सफलता मिलेगी इसी तरह समाज में भी जब कोई व्यक्ति किसी उलझन में होता है और उसे अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए कोई शुभ संकेत मिल जाता है तो निश्चित ही सफलता उसके हाथ लगती है और वह अच्छे मन से कार्य करने लगता है तथा अपने कार्य में सफल होता है कार्यक्रम में मानस केसरी रमेश रामायणी, राजेश बुधौलिया, सीता शरण महाराज, यागेश मिश्रा आदि ने विचार व्यक्त किए कार्यक्रम के समापन के दौरान कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ उमेश चंद्र क्षेत्र दीक्षित राम दर्शन कठेरिया राम अवतार गुप्ता , देवी सिंह गुर्जर ,लक्ष्मण तिवारी,अंकुर मिश्रा संजीव पोरवाल , डॉ विजय यादव , ब्रजेश कठेरिया ,लाल जी पोरवाल, बृजेश राजपूत , रामपाल प्रजापतिआदि ने ने आए हुए अतिथियों का शाल ओढ़ाकर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया कार्यक्रम के सफल आयोजन में आयोजन समिति के ज्ञानेंद्र शुक्ला, राजेश पोरवाल ,सतीश चौहान, सुनील कुमार, होरीलाल पोरवाल ,रवि गुप्ता, प्रदीप यादव, रतन चंद, मनोज कुमार अक्कू गुप्ता, चरन सिंह कुशवाहा , राम प्रकाश पोरवाल केदु ,नीरू पांडे आदि का विशेष सहयोग रहा।

Related Articles

Back to top button