पार्श्वनाथ मंदिर में नई बेदी के शिलान्यास में जैनानुयायियों में दिखा भारी जोश

 *सानिध्य मिला आदित्य सागर महाराज का

फोटो :- दिगंबर जैन मंदिर ,जैन मोहल्ला में पार्श्वनाथ भगवान की मूर्ति की नवीन वेदी के लिए आचार्य आदित्य सागर आशीर्वाद देते और शिलाएं लगाते धर्मावलंबी

जसवंतनगर (इटावा)। नगर के जैन मोहल्ला में स्थिति प्राचीन पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में रविवार से पार्श्वनाथ भगवान की मूल बेदी को बदलने और उसके स्थान पर नई वेदी की स्थापना का काम आरंभ हो गया।

आचार्य श्री 108 आदित्य सागर महाराज के सानिध्य में इस नई बेदी के शिलान्यास का काम शुरू हुआ। वेदी की प्रतिष्ठा के लिए बाल ब्रह्मचारी रवि कीर्ति महाराज पधारे और उनके निर्देशन में यह काम आरंभ हुआ।

ज्ञातव्य है कि इस मंदिर की मुख्य वेदी का निर्वाण कराया जा रहा है। वेदी के शिलान्यास कर्ताओं का चुनाव बोलियों के माध्यम से किया गया।

शिखर चंद ,नलिन जैन ने यह बोली प्राप्त की।

उसके उपरांत प्रथम निर्माण कार्य एवं विधि क्रियाएं शिवकांत जैन, आराध्य जैन परिवार द्वारा संपन्न करते हुए सुनील जैन द्वारा भी शिला स्थापित की गई। जैन ने छत्र-शिला,मणिकांत जैन ने यंत्र- शिला,अनुपम जैन प्रशस्ति,रवि जैन,ब्रज मोहन, रोहित जैन,मनोज जैन, प्रखर जैन,प्रद्युम्न जैन,महेश जैन ने मुख्य पाँच शिलाऐं रखी।

बड़े बुज़ुर्गो ने बताया है कि 400 साल पुराने इस मंदिर में मूल नायक पार्श्वनाथ भगवान की ,जो भव्य, मनोहरी और अतिशय कारी प्रतिमा विराजित है, ऐसी आस पास किसी भी मंदिर में नही है। मूर्ति की वेदी का अब जो नवीनीकरण हो रहा है, उसके लिए भव्य वेदी के निर्माण का काम मकराना, राजस्थान में चल रहा है।

इसी वेदी की स्थापना के लिए आज शिलान्यास कार्यक्रम मंत्रोच्चार के साथ आयोजित हुआ। स्वर्ण शिला,रजत शिला ,कांस्य शिला आदि रखी गईं। जैनानुयाईयों ने वेदी के नींव में अपनी श्रद्धानुसार खूब सामग्री रखी।

कार्यक्रम को सफल बनाने में मध्य प्रदेश से आए पवित्र ‘भैया’ का भी बड़ा योगदान रहा।

मंच संचालन आशीष जैन ने किया

साथ ही अंकित जैन विवेक जैन,

चेतन जैन,रोहित जैन ,आराध्य जैन, सचिन जैन, अतुल जैन आदि ने भी मौजूद रहकर अपना सहयोग दिया।

*वेदव्रत गुप्ता

Related Articles

Back to top button