घर के बाहर खेल रही मासूम को सांप ने काटा , मौत
अजीतमल। शुक्रवार को अयाना थाना क्षेत्र के गांव बबाइन में घर के पास बनी झोपड़ी में खेल रही बच्ची को सांप ने काट लिया। परिजन बच्ची को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल लेकर पहुंचे। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही एक दिन में दो मौतें होने से परिवार में कोहराम मच गया।
शुक्रवार को बबाइन निवासी रामगोपाल शर्मा की पत्नी किशनकली की बीमारी के चलते शुक्रवार को मौत हो गई। परिजन उनका अंतिम संस्कार करने के लिए जुहीखा यमुना घाट पर गये थे। महिलाएं घर पर मौजूद थी। तभी छोटे भाई दिनेश चंद्र शर्मा की बेटी लक्ष्मी(5 वर्ष ) खेलने के लिए घर के बाहर बनी झोपड़ी में चली गई। वहां उसे साँप ने काट लिया। अंतिम संस्कार के बाद लौट कर आए पिता ने झोपड़ी में बेहोशी की हालत में पड़ा देखा और वहीं पास में सांप भी मौजूद था। परिजनों ने बच्ची के पास मौजूद सांप को मारने के बाद उसे आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अजीतमल ले गए। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एक ही दिन में दो मौत हो जाने से परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सीओ अजीतमल सुरेंद्र नाथ यादव ने बताया कि अयाना थाना क्षेत्र के बाबाइन गांव में सर्पदंश से एक बच्ची की मौत हुई है परिजनों द्वारा उसे स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल लाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दियाशव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा ।