मंडलीय खेल कूद प्रतियोगिता में जनपदऔरैया रहा विजेता वहीं जनपद इटावा रहा उप विजेता 

अजीतमल कस्बे के जनता इंटर कॉलेज में 33b मंडली खेलकूद प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को हुआ जहां प्रतियोगिता में जनपद औरैया ने बाजी मार कर प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं जनपद इटावा द्वितीय स्थान पर रहा प्रतियोगिता में कानपुर मंडल के 6 जिलों के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया था

माध्यमिक विद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को कार्यक्रम में

मुख्य अतिथि सर्वेश भूषण शर्मा ने विजयी प्रतिभागियों को बधाई दी वहीं अन्य प्रतिभागियों का भी आवाहन किया असफलता पर निराश ना हो अपितु खेल भावना से ही खेलना जारी रखें सफलता उन्हें एक दिन अवश्य मिलेगी। इस अवसर पर सभा की अध्यक्षता कर रहे डॉ रमेश चन्द्र ने कहां की जय पराजय जीवन का एक अंग है अतः फल की चिंता छोड़ते हुए हमें जीवन की प्रत्येक प्रतियोगिता में भाग लेकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहिए। वहीं प्रतियोगिता के संयोजक जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ चंद्रशेखर मालवीय ने सभी प्रतिभागियों,खेल प्रशिक्षकों एवं जनता इंटर कॉलेज परिवार को बधाई दी।

प्रतियोगिताओं में औरैया के टिंकू ने 100 मी में प्रथम, 200 मी में प्रथम तथा 400 मी में द्वितीय स्थान प्राप्त कर व्यक्तिगत चैंपियनशिप प्राप्त की। फर्रुखाबाद जनपद के सौरभ ने 100 मी, 200 मी 400 मी दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त कर व्यक्तिगत चैंपियनशिप प्राप्त की। इसी प्रकार जनपद कन्नौज की सोनम एवं स्वाती पाल को भी व्यक्तिगत चैंपियनशिप प्राप्त हुईं। सीनियर बालिका वर्ग रिले दौड़ में इटावा प्रथम, कन्नौज द्वितीय तथा कानपुर नगर तृतीय स्थान पर रहे। सीनियर बालक रिले में जनपद औरैया प्रथम, फर्रुखाबाद द्वितीय तथा कन्नौज तृतीय स्थान पर रहा। इस प्रतियोगिता में जनपद औरैया को ओवरऑल चैंपियनशिप प्राप्त हुई उसे 185 अंक प्राप्त हुए। जनपद इटावा द्वितीय तथा फर्रुखाबाद तृतीय तथा कन्नौज चतुर्थ स्थान पर रहा।

इस दौरान विद्यालय की प्रबंध समिति के अध्यक्ष दिनेश मिश्र एवं प्रधानाचार्य कृष्ण मोहन उपाध्याय ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में होशियार सिंह , शिव प्रकाश दुबे , सुरेंद्र प्रकाश पाठक, अनुराग मिश्रा, सुरेश चन्द्र पाण्डेय, उमाकांत दीक्षित, प्रमोद यादव, डॉ शशि शेखर मिश्र, डॉ अजय कुमार सिंह, साध्येश सिंह, दुर्गा देवी दुबे, मधू सिंह आदि ने विशेष रूप से सहयोग प्रदान किया।

Related Articles

Back to top button