*डीएपी वितरण किये बगैर समिति में ताला जढ़कर कर्मी फुर्र*
● सुबह छह बजे से लगी लाइन दो बजे तक नही खुली गोदाम,

भरथना,इटावा। भरथना तहसील क्षेत्र अन्तर्गत भरथना नगर के बालूगंज स्थित क्रय विक्रय केंद्र पर खड़े सैकड़ों किसानों ने शुक्रवार की दोपहर करीब 2 बजे उस समय हंगामा विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया,जब डीएपी खाद खरीद ने को सुबह छह बजे लाइन में लगे किसानों को खाद की एक बोरी नसीब नही हुई बल्कि अधिकारी कर्मचारियों ने कुछ देर आफिस खोल कर लाइन लगाने के बाद ऑफिस और गोदाम में ताला जड़ कर क्रय विक्रय केंद्र बन्द कर दिया और मौके से लापता हो गये।
खाद खरीदने पहुँचे किसान नेता प्रधान आपेन्द्र कुमार कुर्रा,दिनेश कुमार,दीपेंद्र चदेठी,देवेंद्र खोजीपुर,अखलेश कुमार घमोरियां,अमित कुमार टडा,सुधीर कुमार सुजीपुर, सन्देश कुमार रौरा, गौरव,रामनरेश,सुनील कुमार,रोहित यादव,विवेक कुमार जैतूपुर,आकास कुमार गोपियागंज सहित सैकड़ों किसानों ने बताया कि फसल बुआई का समय गुजरा जा रहा है ऊपर से तैयार खेत खराब होते जा रहे हैं। लेकिन किसानों को उनकी जरूरत पर डीएपी खाद उपलब्द नही हो रही है। साथ ही प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी खाद केन्द्रों से डीएपी खाद वितरण नही कर रहे हैं।
किसानों ने बताया कि वे सुबह छह बजे से लाइन लगाकर खाद खरीदने को खड़े हैं लेकिन उन्हें डीएपी खाद उपलब्द कराने के बजाय अधिकारी कर्मचारी ऑफिस सहित गोदाम में ताला जड़ कर लापता हो गये जिससे नाराज किसान विरोध प्रदर्शन करने लगे। किसानों ने मांग की है कि उन्हें समय रहते डीएपी खाद उपलब्द कराई जाए।