होली पॉइंट एकेडमी में अंग्रेजी भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

भरथना।होली पॉइंट एकेडमी में अंग्रेजी भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें जूनियर विंग का विषय ”गैजेट्स हैव रिस्ट्रिक्टेड चिल्ड्रन्स इमेजिनेशन” और सीनियर विंग का  ”टेक्नोलॉजी मेक्स पीपुल लोनली”  था।

प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग से कृष्णा हाउस के कक्षा आठ के छात्र हिमांशु यादव ने प्रथम, गंगा हाउस की कक्षा छः की छात्रा आदर्शिका ने द्वितीय तथा सरस्वती हाउस से कक्षा छः के छात्र हर्ष एवं कृष्णा हाउस से कक्षा आठ की छात्रा कृतिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में गंगा हाउस के कक्षा बारह के छात्र अभिषेक ने प्रथम, कृष्णा हाउस की कक्षा दस की छात्रा निहारिका ने द्वितीय तथा कृष्णा हाउस की ही कक्षा दस की छात्रा  जूही एवं कावेरी हाउस के कक्षा दस के छात्र कृष्णा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

प्रधानाचार्य आलोक तिवारी व अंग्रेजी के अध्यापक रत्नेश यादव की देखरेख में प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।प्रतियोगिता में 120 छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

कार्यक्रम में अरूण मोटवानी, आदर्श श्रीवास्तव, दीपक सिंह चौहान, निशी पाण्डेय, अनुराग दीक्षित, प्रमोद दुबे आदि शिक्षकों का सहयोग रहा।

Related Articles

Back to top button