अबतक नहीं पता चली बेटी की मौत की वजह, कर्जा मांग कर केस लड़ रहे हैं इस दिवंगत एक्ट्रेस के पैरेंट्स

दिवंगत एक्ट्रेस प्रत्यूषा बनर्जी के पैरेंट्स ने कहा है कि वह आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं. वह प्रत्यूषा बनर्जी की कथित आत्महत्या के मामले में कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं. प्रत्यूषा बनर्जी साल 2016 में अपने मुंबई अपार्टमेंट में लटकी हुई पाई गई थी.

प्रत्यूषा बनर्जी के पिता शंकर बनर्जी ने आज तक को दिए इंटरव्यू में कहा,”इस हादसे के बाद ऐसा लगता है जैसे कोई भयानक तूफान आ गया हो और सब कुछ हमसे छीन लिया हो. हमारे पास एक पैसा भी नहीं बचा था. दूसरे केस में लड़ते हुए हमने सब कुछ खो दिया है,”

शंकर बनर्जी ने कहा,”हम अब एक कमरे में रहने को मजबूर हैं. इस केस ने हमारा सब कुछ छीन लिया. कई बार ऐसी स्थिति बन गई है कि हमें कर्ज लेने के लिए मजबूर होना पड़ा.” उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी एक चाइल्ड केयर सेंटर में काम कर रही हैं, जबकि वह कहानियाँ लिख रह हैं. उन्होंने जोर देकर कहा कि वह प्रत्यूषा केस को नहीं छोड़ेंगे.

 

 

Related Articles

Back to top button