फांसी के फंदे पर झूलकर 18 वर्षीय छात्रा ने की जीवन लीला समाप्त

दोपहर लगभग डेढ़ बजे बीएससी की छात्रा ने लगाई है फांसी, परिजनों का रो रो कर है बुरा हाल

रिपोर्ट – नितिन दीक्षित, भरथना

इटावा – भरथना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ओवर ब्रिज के पास रॉयल कॉलोनी में दोपहर लगभग डेढ़ बजे उस समय हड़कंप मच गया जब एक 18 वर्षीय छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। चीख पुकार की आवाज सुन मोहल्ले वासी इक्कठा हो गए। और स्थानीय पुलिस प्रशासन को उक्त घटना से अवगत कराया।

कस्बा के रॉयल कॉलोनी निवासी 18 वर्षीय मुस्कान शंख पुत्री स्वर्गीय जगदीश शंखवार ने दोपहर लगभग 1:30 बजे घर में कमरे की चौखट पर दुपट्टे से लटक कर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। मृतक बालिका बीएससी की छात्रा थीं।

मृतका के पिता जगदीश शंखवार की बीते कुछ दिनों पहले मृत्यु हो चुकी है। तथा मृतका की मां बाजार में एक हलवाई की दुकान पर काम करती हैं। मृतक मुस्कान के पांच बहन और एक भाई हैं। जिनमें से एक बहन की शादी 5 वर्ष पूर्व हो चुकी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका की शादी भी भिंड में कुछ दिनों पूर्व तय कर दी गई थी।

मृतका की मां रजनी देवी ने जानकारी देते हुए बताया है कि वह प्रतिदिन की भांति आज भी अपने काम पर गई हुई थी। उनकी पुत्री मुस्कान घर पर अकेली थी जब मुस्कान की मां घर वापस आई तब उन्होंने देखा कि उनकी पुत्री कमरे की चौखट पर फांसी के फंदे पर लटकी हुई है। जिसे देख मृतका की मां तेज आवाज के साथ चीख पड़ी। चीख-पुकार सुन पड़ोसी तथा आसपास के लोग इकट्ठा हो गए जिसके बाद स्थानीय पुलिस प्रशासन को उक्त घटना से अवगत कराया गया।

सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से नीचे उतार कर जांच पड़ताल की साथ ही पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

मृतक युवती के फोन को भी स्थानीय पुलिस के द्वारा अपने कब्जे में ले लिया गया है और स्थानीय पुलिस आत्महत्या का कारण जानने में जुटी हुई है। वही मृतका की मां रजनी देवी सहित छोटे भाई और अन्य तीन छोटी बहनों का रो रो कर बुरा हाल है।

फिलहाल समाचार लिखे जाने तक आत्महत्या करने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है ।

Related Articles

Back to top button