*एम०एस० के० विद्यालय व एम०एस० के० इण्टरनेशनल स्कूल में होगा बाल मेले का आयोजन*

भरथना। एम०एस०के० पब्लिक इण्टर कालेज व एम०एस०के०इण्टरनेशनल स्कूल में गत वर्षों की भाँति पुनः बाल मेले का आयोजन किया जा रहा है। बच्चों का उत्साहवर्धन करने के लिए बच्चों द्वारा बाल मेले में स्टॉल लगाने का कार्यक्रम होता है। इस तरह के बाल मेलो के आयोजन से बच्चे अपने भावों तथा सपनों को अपने साथियों के साथ साझा करते हैं विद्यालय के प्रतिस्पर्धा के दौर से दूर जहाँ तनाव तथा अनुशासन के बन्धन कम हो जाते है बच्चे अपने सपने दूसरो के साथ साझा करें आनंद का प्रत्येक पल का अपने साथियों के साथ लुप्त उठाये।
उक्त जानकारी एम०एस०के०पब्लिक इण्टर कालेज व एम०एस०के०इण्टरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रबन्धक एम०एस० कुशवाह ने दी।

Related Articles

Back to top button