अवैध तरीके से खनन माफिया कर रहे है मिट्टी का खनन
सरेआम जेसीबी से खोदी जाती है मिट्टी, खनन माफियाओं को नही है किसी का डर
रिपोर्ट – नितिन दीक्षित,इटावा
इटावा: जनपद के अंतर्गत खनन माफियाओं के हौसले इस कदर बुलंद है कि खनन माफिया दिनदहाड़े जेसीबी की मदद से मिट्टी का खनन करते है । और उस मिट्टी को ट्रैक्टर, डमफर इत्यादि मालवाहक वाहनों के जरिए ले जाते है।
जनपद के लखना चकरनगर मार्ग पर ग्राम पंचायत बरौली के अंतर्गत बरौली वन रेंज में लखना चकरनगर मुख्य मार्ग से लगभग 400 मीटर नीचे की तरफ खनन माफिया अवैध तरीके से मिट्टी का खनन करते है।
सूचना मिलते ही जब हमारी टीम ग्राम पंचायत बरौली के अंतर्गत होने वाले अवैध खनन की पड़ताल करने के लिए पहुंची। तो वहां का नजारा देख टीम के पसीने छूट गया।
मुख्य मार्ग से लगभग 400 मीटर नीचे बिहड़ी इलाके में किए गए अवैध खनन के निशान साफ बयां कर रहे थे की मिट्टी का खनन कितने बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। हालाकि मौके पर कोई जेसीबी या ट्रैक्टर नही मिला लेकिन खनन माफिया और उसके साथी मीडिया को आते देख मौके से भाग निकले। मिट्टी के ऊंचे ऊंचे टीलों पर लगे जेसीबी के निशान तथा आस पास खुदी हुई पड़ी गीली मिट्टी ये साफ बता रही थी कि यहां अभी हाल फिलहाल में ही बड़े पैमाने पर मिट्टी का खनन किया गया है।
हमारी टीम सारे साक्ष्य एकत्रित करके वहां से वापस लौट ही रही थी कि तभी एक पीड़ित व्यक्ति मिला जिसका कहना था कि उसके लगभग 3 बीघा खेत की मिट्टी को अवैध तरीके से रात के समय खनन कर लिया गया। चकरनगर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत बरौली के निवासी राम चंद्र पुत्र स्व: बालकराम ने जानकारी देते हुए बताया है कि खनन माफियाओं के द्वारा उनके लगभग 3 बीघा खेत पर जबरन खनन किया गया है। जिसकी न तो उन्हे कोई जानकारी हुई और ना ही उन्होंने अपने खेत की मिट्टी को बेचा था। लेकिन फिर भी खनन माफियाओं ने उनके खेत की मिट्टी का खनन किया है।
आख़िर खनन माफिया इतने बेखौफ कैसे हो सकते है। क्या इन्हे शासन प्रशासन का कोई भय नहीं है। या फिर इन्हे ऐसे ही अपनी मनमानी करनी है। अब देखने वाली बात यह होगी कि शासन प्रशासन के द्वारा कोई उचित कदम उठाया जाएगा या फिर खनन माफिया ऐसे ही अवैध खनन करते रहेंगे।