प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान
अजीतमल। सरकार द्वारा गर्भवती महिलाओ के लिये चलाये जा रहे प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत महीने की 09 और 24 तारीख को आयोजन किया जाता है। गुरूवार को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का आयोजन एसीएमओ शिशिर पुरी के नेतृत्व में किया गया। क्षेत्र में चिन्हित की गयी कुल 120 गर्भवती महिलाओं की जांच की गयी जिसमें से 7 महिलाएं (एचआरपी) हाई रिस्क प्रेगनेंसी से ग्रसित पाई गई गर्भवती महिलाओ को ब्लड प्रेशर, शुगर इत्यादि रोग पाये गये। एसीएमओ शिशिर पुरी ने बताया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य गर्भधारण के दौरान उच्च जोखिम वाली महिलाओं का चिनहीकरण कर उसका उचित उपचार करना जिससे मातृत्व मृत्यु दर में कमी लाई जा सके उन्होने यह भी बताया कि यह अभियान पूरे जनपद के जिला अस्पतालों, एफआरयू और सीएचसी सेंटरों पर प्रतिमाह किया जाता है जिससे गर्भवती महिलाओं को चिन्हित किया जाए और मातृत्व मृत्यु दर में कमी लाई जा सके और जनसंख्या का आकलन किया जा सके।