रेलमण्डी के हिंदूविद्यालय बूथ को बदलने की मांग जोर पकड़ी
जसवंतनगर(इटावा)।नगर के रेलमंडी मोहल्ला के वार्ड संख्या 17 का पोलिंग बूथ संख्या 21 हिंदुविद्यालय इंटर कालेज में होने और इसकी दूरी मोहल्ले से लगभग दो किलोमीटर होने को लेकर मतदाताओं ने कड़ी आपत्ति जताई है।
निकाय चुनाव के तहत जसवन्तनगर पालिका का चुनाव कभी भी संभावित है। पोलिंग बूथ के दूर होने के कारण बहुत से मतदाता खासतौर से बुजुर्ग और विकलांग वोट डालने नहीं जा पाते और देखा गया है कि पिछले चुनाव में इस पोलिंग बूथ का मतदान।प्रतिशत बहुत ही कम रहा है।
इस वार्ड के वर्तमान सभासद सत्यवीर सिंह यादव ने उप जिलाधिकारी ज्योत्सना बंधु से इस मतदान केंद्र की दूरी ज्यादा होने की वजह से उसे परिवर्तन करने की मांग की है, इस केंद्र के स्थान पर किसी सरकारी विद्यालय या सरकारी भवन में मतदान केंद्र बनाने की मांग की है।
उप जिलाधिकारी के निर्देश पर तहसीलदार जसवंतनगर प्रभात राय ने बूथ केंद्र और उसकी दूरी को लेकर अपनी जांच रिपोर्ट दी है।
∆वेदव्रत गुप्ता