अजीतमल में शुक्रवार का दिन रहा सड़क दुर्घटनाओं का दिन

• देर शाम तक चार सड़क दुर्घटनाओं में दो की मौत, पांच घायल **घायलों के उपचार में पुलिस की रही सराहनीय भूमिका

अजीतमल कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार का दिन सड़क दुर्घटनाओं की भेंट चढ़ गया सुबह से लेकर शाम तक अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में जहां एक व्यक्ति और एक युवती की मौत हो गई वही 5 लोग घायल हो गए घायलों के उपचार के दौरान जहां स्वास्थ्य विभाग की उदासीनता देखी गई वही जनपद औरैया की अजीतमल पुलिस द्वारा घायलों के प्रति मानवीय व्यवहार भी नजर आया।
जनपद औरैया के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह से ही सड़क दुर्घटना का सिलसिला शुरू हो गया सुबह करीब 11:00 बजे अटसू कस्बे में घर से बाजार गई एक युवती को तेज गति से दौड़ रही डीसीएम चालक ने टक्कर मार दी डीसीएम की टक्कर से कस्बे के नवीन नगर निवासी पूनम देवी पुत्री जिलाजीत गंभीर रूप से घायल हो गई घायल अवस्था में उसे सीएससी अजीतमल लाया गया प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर किया जहां उच्च अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई।
दूसरी सड़क दुर्घटना अजीतमल कोतवाली गेट के सामने हुई जहां तेज गति से दौड़ रही कार चालक ने ई रिक्शा सहित कोचिंग जा रही छात्रा की साइकिल व मोटर साइकिल सवार को चपेट में लेती हुई तेज कार विद्युत पोल से जा टकराई कार के विद्युत पोल से टकराने से एक बड़ा हादसा टल गया दुर्घटना में साइकिल सवार छात्रा सोनाली पुत्री अजय चंद्र निवासी चैनी का पुरवा सहित आशू दुबे पुत्र गिरीश चंद निवासी आजाद नगर रूप से घायल हो गए आशु को अजीतमल स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने रेफर कर दिया।
वहीं देर शाम करीब 6:00 कस्बे की मंडी समिति के पास दो मोटरसाइकिलो की टक्कर में जीजा साले सहित 4 लोग घायल हो गए जहां सड़क दुर्घटना में जीजा की मौत हो गई जिनमे कोतवाली क्षेत्र के
जगन्नाथपुर गांव निवासी संजीव कुमार पुत्र छोटेलाल व सोनू कुमार पुत्र रामनरेश के साथ कस्बे के त्रिवेदी गेस्ट हाउस से शादी कार्यक्रम में शामिल होकर अपनी मोटर साइकिल से वापिस लौट रहे थे तथा अन्य मोटर साइकिल से जालौन जनपद के थाना कौंच अंतर्गत बसोक गांव निवासी सोनू पुत्र गौरीशंकर, अपने साले क्षेत्र के महाराजपुर गांव निवासी मोहनसिंह पुत्र ज्ञान सिंह के साथ, अपने छोटे साले देवसिंह की गोद भराई कार्यक्रम में शामिल होकर महाराजपुर जा रहे थे
कस्बे के बाबरपुर-फफूंद मार्ग पर मंडी समिति के सामने दोनों मोटरसाइकिलों की आमने सामने भिंड त में चारों लोग घायल हो गए घायलों को अजीतमल स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां सोनू पुत्र गौरीशंकर की को मृत घोषित कर दिया सिलसिलेवार हुई सड़क दुर्घटनाओं में कोतवाली क्षेत्र के सांफर निवासी रानू पाल पुत्र कैलाश पाल शाम करीब 7 बजे के बाद अजीतमल से अपने घर जा रहा था तभी सिंघवाहनी महाविद्यालय के पास किसी अज्ञात बाहन ने टक्कर मार दी जिससे वह बुरी तरह घयाल हो गया राहगीरी ने उसे सीएचसी अजीतमल में भर्ती कराया जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सैफई रिफर कर दिया।, अजीतमल में देर शाम हुई सड़क दुर्घटना मैं घायलों को अजीतमल स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार के दौरान चिकित्सक मौजूद ना होने पर भीड़ द्वारा आक्रोश जाहिर किया गया अस्पताल परिसर में हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत किया और स्वयं घायलों को उठाकर मदद की और उन्हें एम्बुलेंस से रिफर कराया।

****

पुलिस के मानवीय कार्य की सराहना
शुक्रवार की देर शाम अजीतमल में हुई सड़क दुर्घटना में 2 लोगों की मौत और कई के घायल होने पर अजीतमल कोतवाली पुलिस ने अजीतमल स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर अव्यवस्थाओं को देख पुलिसिया रौब से हटकर, मानवीय दृष्टिकोण से घायलों की मदद की क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र नाथ यादव ने जहां घायल और परिजनों को सांत्वना दी वही कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक नीरज यादव उपनिरीक्षक शशिधर त्रिपाठी ने घायल लोगों को स्वयं उठाकर प्राथमिक उपचार कराने में मदद की तथा आनन-फानन में एंबुलेंस में बैठा कर उच्च स्वास्थ्य केंद्र के लिए रेफर कराया। अस्पताल परिसर में मौजूद भीड़ ने पुलिस की कार्यशैली की सराहना की ज्ञात हो जनपद की पुलिस कप्तान चारू निगम द्वारा बीते माह अपने कार्यालय जाते समय रास्ते में हुई सड़क दुर्घटना में घायलों को अपनी कार द्वारा स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया था जहां पुलिस विभाग के मुखिया ने राह चलते अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए मानवीय दृष्टिकोण दिखाया तो फिर उनके अधीनस्थ कर्मचारी अपने मुखिया का अनुसरण क्यों नहीं करते पुलिस की कार्यशैली की सराहना कर लोगों ने भविष्य में भी पुलिस से ऐसे ही मानवीय व्यवहार की अपेक्षा की।
,

Related Articles

Back to top button