अरूण दुबे।भरथना।इन दिनों गेंहू व आलू बुबाई के लिए किसानों को डीएपी खाद की जरूरत है,पिछले कुछ दिन बाद डीएपी खाद आने पर बालूगंज स्थित भरथना सहकारी क्रय विक्रय समिति पर शनिवार को खाद की खरीदने को बड़ी संख्या में किसान एकत्र हो गए,डीएपी वितरण कार्य मे किसानो में आपस मे आपाधापी होने पर पुलिस को सूचना दी गई,जिस पर पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुँचकर किसानों की कतार लगवाई और वितरण कार्य सुचारू कराया गया।
इस दौरान मौजूद भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के जिला सचिव प्रमोद यादव आदि ने बताया कि डीएपी खाद के साथ प्रत्येक किसान को जबरन लिक्विड नैनो खाद दी जा रही है,जोकि गलत है। जरूरतमंद किसान को नैनो दी जाए,सुधार नही होने पर मामला उच्चाधिकारियो के संज्ञान में ले जाया जाएगा।उनके साथ अनुज कुमार,धर्मेंद्र यादव आदि किसान नेता रहे।