
अरुण दुबे।भरथना।कस्बा के मोहल्ला गिरधारीपुरा में इटावा-बिधूना मुख्य मार्ग पर शनिवार की सुबह बाइक से जाने के दौरान सड़क पार कर रहे बुजुर्ग को बचाने में किनारे लगे बिजली पोल से टकराने पर जिला औरैया के रुरूगंज निवासी बाइक चालक कन्हैया लाल 45 वर्ष घायल हो गया।घटना देखकर आसपास लोगों ने मौके पर पहुँचकर घायल को उपचार के लिए पास के ही प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया।घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि बाइक चालक रिश्तेदार के शादी समारोह से इटावा से गांव जा रहा था,घटना के दौरान बाइक चालक हेलमेट लगाए होने उसके सिर पर गंभीर चोट नही आई है।