*महिला की मृत्यु, चिकित्सक पर लगाया लापरवाही का आरोप*

भरेह(चकरनगर)। गांव गनेशपुरा निवासी एक महिला की भरेह थाने के वगल में एक निजी अस्पताल में आए ममूली बुखार होने के बाद लगाए गए इंजेक्शन से मौत होने का आरोप परिजनों नें लगाया।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी हाउस इटावा भेजा।

भरेह क्षेत्र के गांव गनेशपुरा पथर्रा की एक बुखार से पीड़ित महिला शकुन्तला की महुआसूंडा तिराहे (यानी थाना भरेह के जस्ट बगल) पर झोलाछाप डाक्टर से उपचार के दौरान इंजेक्शन लगाने के बाद हालात बिगड़ गई और कुछ ही समय में मौत हो गई। आरोप है कि झोलाछाप डाक्टर महिला का शव कस्बा चकरनगर के एक क्लीनिक पर छोड़कर फरार हो गया। मृतिका के पति खैमराज ने डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की बात कही।

शव लेकर प्रभारी निरीक्षक गोविंद हरि वर्मा का कहना है कि इस संबंध में पुलिस को कोई तहरीर आदि नहीं दी गई है। तहरीर आने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पोस्टमार्टम प्रक्रिया हेतु पंचनामा भरकर शव को शवविच्छेदन गृह (मोर्चरी हाउस) इटावा भेज दिया गया है बाद में जो भी विधिक कार्यवाही संभव होगी उसे किया जाएगा यहां पर उल्लेखनीय बात तो यह है कि यह तथाकथित डॉक्टर लगभग एक दशक से बिना किसी डिग्री बिना किसी रजिस्ट्रेशन के इलाज की पद्धति अपना रहा था किसी भी अधिकारी ने इसके ऊपर कोई आज तक संज्ञान नहीं लिया कभी कभार छुटपुट घटनाएं हुई तो उनको वही दवा लिया गया पर यह बड़ा हादसा होने के बाद डॉक्टर खुद ही भाग गया तो अब दबाने का प्रश्न ही नहीं बचा, इसलिए मामला तूल पकड़ गया। यह घटना दिन में लगभग 11:00 बजे की है मृतिका अपने पीछे पति,एक लड़की, व तीन लड़के बिलखते हुए छोड़ गई।

Related Articles

Back to top button