पल्लेदारों के साथ की गई मारपीट, धरने पर बैठे एक हजार से अधिक पल्लेदार
प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर मामला कराया शांत

रिपोर्ट – नितिन दीक्षित,भरथना
भरथना: कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भरथना की कृषि उत्पादन मंडी समिति के एक हजार से अधिक पल्लेदारों ने बीते मंगलवार की रात्रि पल्लेदार रामू जाटव 27 वर्ष पुत्र जगदीश जाटव निबासी नगला डूडा भरथना, अवधेश कुमार 24 वर्ष पुत्र मुकुट सिंह व गोपाल 25 वर्ष पुत्र राधेश्याम निबासी अम्बेडकर नगर भरथना के साथ चाय पीने के बाद खुले पैसों के लेन देन को लेकर कैंटीन संचालकों के द्वारा पल्लेदारों।
के साथ की गई मारपीट के विरोध में मंडी समिति का गेट बंद कर हड़ताल कर दी तथा गेट के अंदर प्रदर्शन करते हुए धरने पर बैठ गए। जिसकी वजह से मंडी में लगातार धान लेकर आ रहे किसानों की आवक में विराम लग गया। पल्लेदारों के द्वारा गेट बंद करने के पश्चात कुछ ही देर में मंडी गेट के दोनो तरफ छोटे बड़े वाहनों का जाम लग गया।
काफी संख्या में पल्लेदारों को प्रदर्शन करते देख मंडी सचिव ने तत्काल ही भरथना में प्रशासनिक अधिकारियों को उक्त घटना से अवगत कराया। सूचना मिलते ही आनन फानन में भरथना के एसडीएम, तहसीलदार, पुलिस क्षेत्राधिकारी, प्रभारी निरीक्षक आदि भारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए। मौके पर पहुंचने के पश्चात प्रशासनिक अधिकारियों ने आक्रोशित पल्लेदारों को समझा बुझाकर हमलावरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने और जल्द ही गिरफ्तारी करने का भरोसा दिला कर प्रदर्शन समाप्त कराया। जिसके बाद दोनों तरफ मार्गो पर लगे जाम को खुलवाकर स्थिति को सामान्य कराया गया।
बीते मंगलवार की रात्रि चाय पीने के बाद खुले पैसों के लेन देन को लेकर केन्टीन संचालक रमन गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश गुप्ता उसके लड़के कृष्ण कान्त,गोपाल पुत्रगण रमन गुप्ता व रीशू पुत्र गणेश निबासी महावीर नगर भरथना आदि ने पल्लेदारों के साथ मारपीट करते हुए केन्टीन पर रखी गर्म खोलती हुई चाय और गर्म खोलती हुई आयल से भरी कढ़ाई पल्लेदारों पर पलट दी। और हलवाई का कार्य करने बाले झावे करछुला आदि से हमला बोल कर पल्लेदारों को बुरी तरह घायल कर दिया था।
रात्रि में घटना से घायल पल्लेदारों को इलाज हेतु स्थानीय चिकित्सालय ले जाया गया था। जहां चिकित्सकों ने दो पल्लेदार अवधेश व गोपाल की हालत गम्भीर देखते हुए जिलाचिकित्सालय को रैफर कर दिया। जहाँ से घायलों को सैफई पीजीआई भेजा गया है।
हालांकि घटना की सूचना पर पहुँचे भरथना के एसडीएम कुमार सत्यम जीत,तहसीलदार अशोक कुमार सिंह,पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय सिंह, थाना प्रभारी निरीक्षक मन्सूर अहमद ने भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँच कर आक्रोशित पल्लेदारों को समझा बुझा कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने का आश्वासन देते हुए हड़ताल समाप्त कराई और स्थिति को सामान्य कराया।