एसडीएम द्वारा ली गई बैठक

अरुण दुबे।भरथना।तहसील सभागार में एसडीएम  कुमार सत्यम जीत द्वारा नगर निकाय निर्वाचन के कार्य में लगे हुए बीएलओ, पर्यवेक्षक एवं क्षेत्रीय अधिकारियों की एक बैठक ली गई, जिसमें उनके द्वारा नगर पालिका परिषद भरथना, नगर पंचायत बकेवर व नगर पंचायत लखना के उपस्थित बीएलओ पर्यवेक्षक एवं क्षेत्रीय अधिकारियों को नगर निकाय निर्वाचन की मतदाता सूची जो दिनांक 31 अगस्त 2022 को प्रकाशित हो गई है,उससे संबंधित बीएलओ अपने बूथ पर दावा एवं आपत्तियां प्राप्त करेगा,सभी बीएलओ को राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों से अवगत करायाl सभी बीएलओ को यह स्पष्ट किया कि सभी बीएलओ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गई अधिसूचना के अनुसार दिनांक 1 नवंबर 2022 से 7 नवंबर 2022 तक मतदाता सूची को संबंधित बूथ पर बैठकर प्रकाशित करें एवं दावे/ आपत्तियां निर्धारित प्रारूप पर प्राप्त करें।

बैठक में अनुपस्थित बीएलओ पर्यवेक्षक व क्षेत्रीय अधिकारी के खिलाफ पत्राचार करने हेतु संबंधित कर्मचारियों को निर्देश दिया गया ।

इस दौरान तहसीलदार अशोक कुमार सिंह, नायब तहसीलदार संपूर्ण कुलश्रेष्ठ, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत बकेवर सुनील कुमार, पालिका कर्मी आदित्य प्रताप सिंह भदौरिया अरविंद सिंह रावत अशोक यादव , महेंद्र कुमार बीआरसी, लेखपाल भरथना संजय कुमार व कानूनगो राकेश यादव सहित बीएलओ एवं पर्यवेक्षक उपस्थित रहे l

Related Articles

Back to top button