चोरी की बाइक सहित पुलिस ने युवक को किया गिरफतार

जसवंतनगर(इटावा)। थाना पुलिस ने चोरी की बाइक तथा चाकू सहित एक युवक को गिरफ्तार किया है। बाइक 2 माह पूर्व नेशनल हाइवे से एक ढाबे से चुराई गई थी।
बीती रात प्रभारी निरीक्षक अब्दुल सलाम सिद्दीकी को सूचना मिली कि एक डीलक्स बाइक संख्या यूपी 75 ए के 3199, जो फौजी गुड्डू ढाबा मलाजनी एनएच 2 से चुराई गई थी। वह मोटरसाइकिल खेड़ा बुजुर्ग से धनुआ जाने वाले मार्ग पर एक युवक लिए खड़ा है। मय फोर्स के वहां पहुंचे, तो वहां मौजूद युवक ने बाइक सहित भागने की कोशिश की, मगर पुलिस ने दौड़ा कर उसे पकड़ लिया। जब उससे पूछताछ की गई ,तो उसने अपना नाम सचिन उर्फ गोपाल पुत्र मुन्ना लाल निवासी ग्राम तोरिया, तहसील करहल, जिला मैनपुरी बताया। तलाशी में उसकी जेब से एक चाकू भी बरामद हुआ। पकड़े अभियुक्त सचिन ने बताया उसने यह मोटरसाइकिल चुराई थी। पुलिस ने धारा 411 ,379 तथा 4/25 के तहत मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों ने भेजा है
∆वेदव्रत गुप्ता