ऑटो चालक की ईमानदारी, महिला का पर्स सौंप वाहवाही लूटी

फ़ोटो: बस स्टैंड चौराहे पर महिला पूनम को पर्स सौपते पुलिस व ऑटो चालक योगेंद्र
जसवंतनगर(,इटावा): एक ऑटो चालक ने ईमानदारी दिखाते उसके ऑटो में रह गया एक हैंड पर्स जिसमे नगदी, जेवरात, व मोबाइल था, उस पर्स को उसके मालिक महिला को वापस सौंप दिया ,तो महिला की खुशी की ठिकाना न रहा।
बुधवार की सुबह दस बजे अपनी ससुराल उखरैंड, फिरोजाबाद से ऑटो में बैठी पूनम जो करीब 11 बजे जसवंतनगर उतर गई। वहां से इटावा जाने की तैयारी में थी ,तभी उसे याद आया कि उसका हैंड पर्स ऑटो में रह गया है। जिसमे नगदी 1500 रुपये, एक सोने के बाली, अंगूठी, तथा मोबाइल था।
वह घबराती बस स्टैंड पर पुलिस कर्मियों के पास पहुंची और पुलिस को जानकारी दी। पुलिस कर्मियों ने उसे थाने पहुंचाया, तभी ऑटो मालिक योगेंद्र कुमार थाना पहुचा और किसी महिला का पर्स उसक ऑटो में रह गया है। सामान सुरक्षित है। पुलिस ने उक्त महिला को खोजकर उसे समान सहित पर्स सोप दिया
∆वेदव्रत गुप्ता