महिला के मकान पर दबंगों ने कब्जा कर ताला डाला

फ़ोटो: क्षेत्राधिकारी से मिलने पहुचे करिश्मा एवम उसके पति एलेन्द्र
जसवंतनगर(इटावा)। नगला भीखन गांव की रहने वाली एक महिला ने क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर अतुल प्रधान से शिकायत की है कि उसके पति के पुश्तैनी मकान पर दबंगों ने ताला तोड़ दिया और घर के अंदर घुस गए है।
महिला करिश्मा ने शिकायत कि गांव में उसके पति एलेन्द्र कुमार का आवासीय मकान है , जो प्राइवेट कंपनी में बाहर नोकरी करते है। उक्त मकान पर गुंडागर्दी तथा षड्यंत्र के तहत जबरदस्ती विपक्षी लोग एक राय होकर झगड़ा करने की नियत से मकान का ताला तोड़कर घर के अंदर घुस गए हैं जब मुझे खबर मिली और देखा तो उसे जानकारी ली। अब विपक्षी झगड़ा करने पर आमादा है ।
क्षेत्राधिकारी से गुहार लगाई गई है कि उनका मकान खाली कराया जाए। क्षेत्राधिकारी।ने मौके पर पुलिस भेजकर उस मकान में ताला डलवा दिया है । दोनों से।ही लोगों से अपनी अपनी साक्षय प्रस्तुत करने को कहा है।
∆वेदव्रत गुप्ता