गंदगी से पड़ा पड़ा है नगला नरिया का तालाब
*फॉगिंग और एंटी लार्वा छिड़काव न होने से मच्छरों का आतंक

फोटो- नगला नरिया मे सडको पर पडी गंदगी,
जसवंतनगर(इटावा)।क्षेत्र के नगला नरिया गांव की नालियां गंदगी से बजबजा रही हैं। लोगों को संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा सता रहा है। नालियों की सफाई महीनों से न होने से उसमें सिल्ट जमा है, साथ ही घरों का गंदा पानी गलियो में जलभराव कर रहा है।जिसकी दुर्गंध से लोगों का घरों से निकलना दूभर है। पानी की निकासी न होने से गड्ढे लवालव भरे है, जिससे यह समस्या बनी है।
ग्रामीण कैलाश, अशोक, विनोद, प्रशांत, सुशीला देवी, सरिता, गीता, गुड्डी, ने बताया कि गांव में सफाईकर्मी नियमित नहीं आते हैं। इस वजह से गांव के विद्यालय परिसर समेत बस्तियां गंदगी से अटी पड़ी हैं। इसके अतिरिक्त हैंडपंप व सड़कों के आसपास भी गंदगी पसरी है। खंड विकास कार्यालय , उपजिलाधिकारी जसवंतनगर, आदि अफसरों से अनेक बार शिकायत कर चुके हैं ,लेकिन स्थिति में सुधार नहीं हो रहा है। सफाई की अव्यवस्था को लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।गांव मे तेज बुखार, बदन दर्द और प्लेटलेट्स कम होने जैसे लक्षण लेकर लोग इलाज के लिए प्राइवेट अस्पतालो मे पहुंच रहे हैं। डेंगू का डर भी लोगों को सताने लगा है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग की ओर से डेंगू से निपटने के लिए पर्याप्त इंतजाम का दावा किया जा रहा है लेकिन हकीकत यह है कि मच्छरों से निपटने के लिए एंटी लार्वा का छिड़काव भी शुरू नहीं किया गया है।
खंड विकास अधिकारी प्रतिभा शर्मा ने बताया मामला संज्ञान मे आया है, जो दबंग तालाब पर कब्जा किए है उनके खिलाफ कार्यवाही कर तालाब का सौदर्यकरणी कराया जायेगा, जिससे यह समस्या दूर हो सके ।