भारतीय सभ्यता तथा संस्कृति की ध्वजवाहक है संस्कार भारती -डॉ कैलाश चंद्र यादव |

इटावा, 31 अक्टूबर | कला एवं साहित्य के साथ भारतीय सभ्यता, संस्कृति की ध्वजवाहक अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती लोक के मध्य पीढ़ियों को संस्कारित करने का महत्वपूर्ण कार्य कर रही है, उक्त उदगार देते हुए पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक एवं प्रधानाचार्य डॉ कैलाश चंद्र यादव ने संस्था को भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति का महत्वपूर्ण स्तंभ बताया| आगामी कार्यक्रमों की कार्य योजना को आकार देने के क्रम में संस्कार भारती कार्यकारिणी सदस्यों ने पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल मानिकपुर मोड़ पर विचार विनिमय में आगामी पर्व देव दीपावली के दीप उत्सव कार्यक्रम सहित आगामी कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा की | हाल ही में प्रांतीय बैठक में विमोचित संस्कार भारती की वार्षिक डायरी दैनंदिनी को डॉ कैलाश चंद यादव को भेंट करते हुए वार्षिक 6 कार्यक्रमों की आगामी रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई| अध्यक्ष अश्वनी कुमार मिश्र, सचिव अत्रि दीक्षित, कोषाध्यक्ष श्री कुलदीप अवस्थी की उपस्थिति एवं सहयोग रहा |
*वेदव्रत गुप्त |