ग्रामीणों द्वारा नाला रोके जाने से लुधपुरा,सिसहाट मार्ग पर जलभराव
फोटो- सडक पर भरा पानी
जसवंतनगर(इटावा)।लधुपुरा तिराहे से सिसहाट जाने वाले मार्ग पर जलभराव के चलते ग्रामीण तथा स्कूली बच्चो को आने जाने मे तकलीफो का सामना उठाना पड रहा है।
बताते है कि वहां बने नाले को बंद कर दिया गया है ,जिससे यह समस्या और गंभीर हो गई है। लोगों ने इस समस्या के निपटारे के लिए नगर पालिका प्रशासन से गुहार लगाई है।
यह समस्या लगभग 1 वर्ष से है। यहां पर ग्राम पंचायत द्वारा नाले का निर्माण कराया गया था जिसका यही उददेश्य था कि नाले मे पानी होकर नदी मे चला जाये, मगर ऐसा नही हुआ ।किसानो ने इस नाले को रोक दिया है। गांव के घरो से निकलने वाला पानी सडको भी ही भर रहा है। समस्या गभीर हो गई है।
इस समस्या के लिए कोई भी आगे नही आया है। सरस्वती इंटर कालेज के प्रधानाचार्य राजेन्द्र सिंह यादव अध्यापक नरेन्द्र यादव, अनिल कुमार, संजय कुमार आदि लोगो ने बताया है कि जलभराव के चलते आने वाले छात्र छात्राए भी आये दिन गिरते पडते रहते है। कभी कभी पानी स्कूल के गेट पर आ जाता है।
उन्होने नगर पालिका प्रशासन से मांग की है कि इस समस्या का निदान कराये।
अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका रामेन्द्र सिंह ने बताया कि मामला उनके संज्ञान मे आया है। बजट आने पर इस समस्या का समाधान कराने का प्रयास किया जायेगा।
∆वेदव्रत गुप्ता