बच्चों को शारीरिक रूप से मजबूत करने की जरूरत:अनुज मोंटी यादव

भीकनपुर संकुल की खेल प्रतियोगिताएं आयोजित हुई

फोटो :- भीकनपुर संकुल की प्रतियोगिताओं के आयोजन पर मुख्य अतिथि अनुज मोंटी यादव का अभिनंदन करते शशि भूषण यादव

जसवंतनगर(इटावा)। बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित कराई जा रही संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं के अंतर्गत भीखनपुर संकुल की खेलकूद प्रतियोगिताएं कमपोजिट विद्यालय जनकपुर के प्रांगण में आयोजित की गई।

इनका उद्घाटन पूर्व ब्लाक प्रमुख और विधायक प्रतिनिधि अनुज मोंटी यादव ने किया। मां सरस्वती की पूजा अर्चना के उपरांत खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया।

उन्होंने कहा कि वर्तमान परिवेश में बच्चों को शारीरिक रूप से ज्यादा मजबूत बनाने की आवश्यकता है क्योंकि बच्चे कम्प्यूटर आदि की वजह से मानसिक स्तर पर जितना मजबूत हो रहे है ठीक उसके विपरीत शारीरिक रूप से कमजोर हो रहे है अतः बच्चों को पढ़ाई के साथ इस तरह खेलने का अवसर अवश्य दें।

इन प्रतियोगिताओं के विशिष्ट अतिथि क्लब उत्तर प्रदेश के शशि भूषण यादव ने सभी खिलाड़ी बालक बालिकाओं को आशीर्वाद दिया। संकुल में कार्यरत शिक्षकों के सहयोग से यह प्रतियोगिताएं नितिन यादव की अध्यक्षता में आयोजित हुई। ब्लाक व्यायाम शिक्षक राजेश जादौन ने इन खेलो का निर्देशन किया। ।

जूनियर स्तर बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ में गोलू यूपीएस सिरहौल प्रथम ,दशरथ जनकपुर द्वितीय,

बालिका वर्ग 100 मीटर दौड़ में जूली यूपीएस मोहब्बतपुर प्रथम और जागृति यूपीएस झलोखर ने द्वितीय रहीं।

200 मीटर दौड़ बालक वर्ग में दिव्यांशु नगला छंद प्रथम ,अनुज जनकपुर द्वितीय 200 मीटर बालिका वर्ग में शिखा सिरहौल प्रथम रंजना जनकपुर द्वितीय, कबड्डी जूनियर स्तर बालक वर्ग में गारमपुर टीम विजेता, झलोखर टीम उपविजेता रही। बालिका वर्ग में जनकपुर टीम विजेता गारमपुर टीम उपविजेता रही। खो खो बालक वर्ग के फाइनल मैच में जनकपुर टीम ने गारमपुर टीम पर विजय हासिल की। बालिका वर्ग में गारमपुर टीम ने जनकपुर टीम को हराया।

प्राथमिक स्तर बालक वर्ग की 50 मीटर दौड़ में हरमन जनकपुर प्रथम सत्यम खाँद द्वितीय ,बालिका वर्ग 50 मीटर दौड़ में अनुष्का दुर्गापुरा प्रथम प्रथम लक्ष्मी सकौआ द्वितीय ,100 मीटर बालक वर्ग में आकाश जनकपुर प्रथम, कवि खाँद द्वितीय, बालिका वर्ग में नीता सिरसा प्रथम अनुष्का दुर्गापुरा द्वितीय रही।

कबड्डी प्राथमिक स्तर बालक वर्ग में दुर्गापुरा टीम विजेता मोहब्बतपुर टीम उपविजेता रही।कबड्डी बालिका वर्ग में जनकपुर टीम विजेता दुर्गापुरा टीम उपविजेता रही। खो खो प्राथमिक स्तर बालक वर्ग में जनकपुर टीम विजेता दुर्गापुरा टीम उपविजेता रही। बालिका वर्ग में दुर्गापुरा विजेता मोहब्बतपुर टीम उपविजेता रही।

प्रतियोगिताओं में निर्णायकों की भूमिका उमेशचन्द्र यादव, बलबीर यादव, देवेंद्र कुमार, प्रियंका सिंह आदि ने निभायी।

समापन अवसर पर मुख्य अतिथि प्रवीन कुमार खण्ड शिक्षा अधिकारी जसवन्तनगर ने विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया और मण्डल प्रदेश तक अपने गाँव का नाम रोशन करने की शुभकामनाएं दी।

प्रतियोगिताओं के सफल संचालन में एआरपी अरबिंद यादव,अबरार हुसैन,सुरजीत सिंह राघवेंद्र सिंह अनिल कुमार, खालिद हुसैन जी ,रियाजुद्दीन आदि का विशेष सहयोग रहा।

∆वेदव्रत गुप्ता

Related Articles

Back to top button