भरथना वायरल बुखार डेंगू सर्वेक्षण के लिए वाद विभाग में 71 टीमें बनाई

अरुण दुबे भरथना
ब्लॉक क्षेत्र में वायरल बुखार ,डेंगू जैसी बीमारियों के लिए स्वास्थ्य विभाग की 71 टीमें गठित की गई है ,जो गाँव मे घर घर जाकर बुखार से पीड़ित व साँस के मरीजो तथा टीवी के संदिग्ध मरीजों की लिस्ट बनायेगी।
साथ ही 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगो जिनका कोविड का टीका करण न हुआ हो उन्हें भी चिन्हित किया जायेगा ।
शासन के निर्देश पर यह अभियान 7 सितंबर से 16 सितम्बर तक चलाया जा रहा है जिसमे बुखार के मरीजो की सेम्पलिंग भी होगी , 71टीमो के 14 सुपरवाइजर टीमो का सुपरवीजन कर रहे है ,
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अधीक्षक अमित दीक्षित ने बताया कि लोग घर व अपने आस पास सफाई का ध्यान रखें पानी जमा न होने दे पूरे कपड़े पहने ओर मच्छर दानी का प्रयोग करे जिससे बचाव किया जा सके।

Related Articles

Back to top button