बी आर एस डी इंटर कॉलेज के बच्चों ने दौड़ प्रतियोगिता कर मनाया एकता दिवस

अजीतमल औरैया। सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती बी.आर.एस.डी.इंटर कॉलेज बाबरपुर अजीतमल में दौड़ प्रतियोगिता करा कर मनाई गई, बी.आर.एस.डी इंटर कॉलेज बाबरपुर अजीतमल के प्रधानाचार्य राम शरण मिश्रा और निर्देशक रोहित मिश्रा के आयोजन में सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर एक दौड़ प्रतियोगिता का कार्यक्रम अपने विद्यालय में कराया,इस कार्यक्रम के मंच का संचालन सुबोध ओझा शिक्षक ने किया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी अखिलेश कुमार, क्षेत्राधिकारी अजीतमल सुरेंद्रनाथ यादव, और अतिथि के रूप में कोतवाली प्रभारी नीरज यादव और कस्बा इंचार्ज शशिधर त्रिपाठी, ने कार्यक्रम में पहुंचकर मां सरस्वती और सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा का माल्यार्पण किया, दौड़ प्रतियोगिता में क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र नाथ यादव के साथ-साथ कस्बा इंचार्ज शशिकांत त्रिपाठी, पूजा राठौर, हरकेश चौकी इंचार्ज अनंतराम, हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार, कांस्टेबल शैलेंद्र कुमार ,कॉन्स्टेबल प्रवीण ,प्रेम कुमार क्राइम मुंशी इत्यादि स्टाफ ने भी प्रतियोगिता में भाग लिया।
प्रतियोगिता 4 बैच में कराई गई जिसमें प्रथम स्थान पर अनुराग राजपूत कक्षा 10, प्रियांशी कक्षा 12, भूमिका कक्षा 9 ,आमिर कक्षा 12, जबकि द्वितीय स्थान पर राजवीर कक्षा 12,ज्योति कक्षा 12, अंशिका यादव कक्षा 9, सत्यम कक्षा 9 और तृतीय स्थान पर संध्या कक्षा 9, आदित्य कक्षा 12, राधा कक्षा 12, अनुपम कक्षा 10 ,और हिमानी कक्षा 12 ने प्रतियोगिता में प्रथम ,द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया ,इन विजेता विद्यार्थियों को उप जिलाधिकारी अखिलेश कुमार ने शील्ड देकर सम्मानित किया और बच्चों का मनोबल बढ़ाया , इस विद्यालय में हजारों विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करते हैं जिसमें लगभग 30 शिक्षक शिक्षा प्रदान कराते हैं ,इस मौके पर अभिषेक राजावत, संदीप राजावत ,मोहनीष पांडे, प्रदीप सेंगर, संजीव तिवारी, आनंद सिंह, ब्रज किशोर चतुर्वेदी, विक्रम, शिवानी यादव ,अनुराधा, दीपक, राममोहन, अनिल पाठक इत्यादि विद्यालय स्टाफ और विद्यार्थी व नगरवासी मौजूद रहे।