सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता को लेकर लगी चौपाल, लोगो को बताएं गए यातायात के नियम
अजीतमल। सड़क सुरक्षा को लेकर प्रशासन जहां सड़क पर दौड़ने वाले वाहनों व क्षमता से अधिक सवारियां ढोने वाले वाहनों पर अंकुश लगाने का प्रयास कर रहा है वही लोगों को भी यातायात से संबंधित नियमों , सड़क सुरक्षा को लेकर जानकारी दी जा रही है।
रविवार को अजीतमल क्षेत्र के हालेपुर ग्राम में सड़क सुरक्षा को लेकर जन जागरूकता के तहत प्रशासन द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम मे उपस्थिति लोगो द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर जानकारी दी गई वाहन चलाने वाले लोगो को बताया गया कि वाहन चलाते समय रफ्तार पर संयम रखना चाहिये। क्योंकि तेज रफ्तार के कारण आये दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। वाहनों की रफ्तार तेज होने पर उस पर नियंत्रण नहीं हो पाता। जिसके चलते हादसे हो जाते हैं। सड़क के किनारे लगे यातायात संकेतकों पर ध्यान रखना चाहिए तथा दो पहिया वाहनों पर बैठ कर यात्रा करने वाले लोगों को हेलमेट जरूर पहनना चाहिए इस दौरान पी टी ओ रेहाना बेगम, उप जिलाधिकारी अखिलेश कुमार , क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र कुमार नाथ, ग्राम प्रधान अरविंद कुमार पाल ,राम पाल प्रजापति आदि ग्रामीण मौजूद रहे ।