आमने सामने तू है, तो क्यूं ठहर जलवा कर
*अंडावली गांव में सैयद शाह का 20 वॉ उर्स
फोटो- ग्राम अंडावली मे कलाम पेश करते कब्बाल
जसवंतनगर(इटावा)। दरगाह हजरत सूफी हुजुर सैयद शाह बाबा की मजार पर अंडावली गांव में 20वां उर्स मुबारक आयोजित हुआ। कब्बालो ने कब्बलियों से पूरी रात समा बांधे रखी। लोग कब्बालियां सुनते मदमस्त रहे। कब्बालो को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
शनिवार रात आयोजित इस उर्स मुबारक कार्यक्रम मे जिला कांसगंज से आये कब्बाल तारीख तुफैल चिस्ती ने कलाम पेश किया.. ‘ लगाओ नारा अली का अली अली’ और ‘ सामने आमने जब तू है, तो जलवा कर’ आदि पेश की।
फिरोजाबाद के कब्बाल शकील साबरी ने कलाम पेश किया.. ‘सारे जग मे धूम मची है, जब मे दिल से तुम्हारे उतर जाउगा, हम गुलामे नवी है यह हमारी पहचान है तथा सर के बल चलो हर मर्ज की दवा है मोहम्मद के शहर मे’, आदि कब्बाली प्रस्तुत की।
कार्यक्रम के संयोजक निजामुददीन ओलिया, नीरज प्रधान तथा इशराइल खां ने बाबा की मजार पर चांदर चढाई। देश-प्रदेश मे आए।लोगों नेअमर चैन, सुख शांति के लिए दुआ की।मानव सेवा सवसे वडा धर्म है। प्रेम और भाईचारा से ही भारत का कल्याण संभव है। हम सब लोगो को प्रेम सदभाव का संदेश घर घर पहुॅचाना चाहिए। इस दौरान असगर खां, शाहबुददीन, नबीस खां, सलीम खां, पप्पू खां, उदय बीर सिंह, भारत सिह,आदि लोग मौजूद रहे।
∆वेदव्रत गुप्ता