सोशल मीडिया पर ब्राह्मणों के विरुद्ध टिप्पणी करने वाले के खिलाफ मुकदमे का आदेश

जसवंतनगर (इटावा)। सोशल मीडिया और अन्य पब्लिक एप्स ,पोर्टल्स ब्राह्मण समाज के खिलाफ बदजुबानी करने वाले यहां के कैस्त गांव के एक व्यक्ति के विरुद्ध कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश हुए हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

इटावा कचहरी में वकालत करने वाले एक वकील शिवम कुमार तिवारी पुत्र हरिओम तिवारी निवासी आनंद नगर , इटावा ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर जसवंत नगर के कैस्त गांव के निवासी अर्जुनेश कुमार पुत्र नामालूम के खिलाफ शिकायत की कि यह व्यक्ति आए दिन ब्राह्मण समाज के खिलाफ उल जलूल टिप्पणियां अपने सोशल मीडिया पर करके सामाजिक विद्वेष फैलाने का प्रयास विदेशी ताकतों की शह पर कर रहा है। यह व्यक्ति आजादी के सेनानियों चंद्रशेखर आजाद,लक्ष्मी बाई ,बाल गंगाधर तिलक, तांतया टोपे आदि के विरुद्ध भी अमर्यादित टिप्पणियां करता है। समाज में समरसता को क्षति पहुंचा रहा है। कोर्ट ने अर्जुनेश कुमार के विरुद्ध 156/3 के तहत मुकदमा दर्ज करने का जसवंत नगर पुलिस को आदेश दिया हैं।

थाना प्रभारी जसवन्तनगर ए एस सिद्दीकी ने बताया है कि धारा 295 ए के तहत आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी गई है।

– वेदव्रत गुप्ता 

Related Articles

Back to top button