महाअभियान चलाकर गड़बड़ रीडिंग देने वाले 30 बिजली मीटर बदले गएl
*2लाख60 हजार की वसूली
फोटो:- एक खराब बिजली मीटर जो रीडिंग नहीं दे रहा था
जसवन्तनगर(इटावा)। विद्युत विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को नगर में महा अभियान चलाते हुए उन लोगों के बिजली मीटर बदले जो या तो बंद पड़े हैं अथवा उपभोक्ताओं ने उन्हें खराब करके उनकी रीडिंग ब्लॉक कर दी है।
उपखंड अधिकारी विद्युत ए.के सिंह ने बताया कि नगर के टाउन फीडर के करीब 30 मीटर ऐसे मिले, जिनके उपभोक्ता बिजली तो प्रयोग कर रहे थे और जिनकी लाइन भी दुरुस्त थी, मगर मीटर में रीडिंग कलेक्ट नहीं हो रही थी।
उन्होंने बताया कि विभाग के पास इस तरह की शिकायतें आ रही थी कि बहुत से उपभोक्ता मीटरों में छेड़छाड़ करके उनको बंद कर देते हैं, जो बिजली चेकिंग के दौरान छापामार दल के पकड़ में नहीं आते हैं, हालांकि कुछ मीटर ऐसे भी थे, जिनको बदलवाने के लिए खुद ही उपभोक्ताओं ने विभाग को सूचित कर रखा था।
जसवंत नगर कस्बे के मोहल्ला फक्कड़ पुरा,लुधपुरा, छिमारा रोड, जैन मोहल्ला, सिद्धार्थ पुरी आदि में विभाग की छापामार टीम सुबह से ही इस अभियान में जुट गई थी। इसके अलावा उन उपभोक्ताओं के भी कनेक्शन काटे गए,जिन पर बिजली बिल का हजारों बकाया है। कनेक्शन काटने का नतीजा यह निकला करीब ₹2.63 लाख की राशि मौके पर ही उपभोक्ताओं ने जमा करा कर अपनी लाइन चालू करायी।
उपखंड अधिकारी श्री सिंह ने बताया कि बिजली चेकिंग अभियान अब फिर जोरों से चलेगा ,क्योंकि शिकायतें आ रही है कि लोग कटिया डालकर और अन्य तरीकों से बिजली चोरी में फिर से जुट गए हैं। उन्होंने बताया कि उनके संज्ञान में है कि कुछ इलाकों में जमकर हीटर चलाए जा रहे हैं।इनसे खाना बनाया जाता और पानी गर्म किया जाता है। ऐसे बिजली चोरों के खिलाफ अभियान चलाकर धरपकड़ और मुकदमे चलाये जाएंगे।आज के अभियान में विद्युत जे ई सत्येंद्र कुमार, के अलावा लाइनमैन प्रमोद कुमार, बॉबी यादव आदि कर्मचारी छापामार दल में शामिल थे।
-वेदव्रत गुप्ता