संकुल खेल:मीरखपुर पुठिया के खिलाड़ी जमकर चमके
फोटो:- धनुआ संकुल के खेलों के विजेता खिलाड़ी पुरस्कार पाने के बाद
जसवंतनगर (इटावा)। धनुआ न्याय पंचायत की संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिताएं डॉ राममनोहर लोहिया इंटर कॉलेज धनुवाँ के प्रांगण में शुक्रवार कोआयोजित की गई।
इंद्र प्रतियोगिताओं का उद्घाटन संकुल क्षेत्र के स्कूलों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मुख्य अतिथि अतिथि विनोद यादव प्रधानाचार्य ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संकुल के वरिष्ठ शिक्षक हरीमोहन राजपूत ने की ।
बच्चो ने ब्लाक व्यायाम शिक्षक राजेश जादौन के निर्देशन में विभिन्न खेलो में प्रतिभाग किया।
जूनियर स्तर बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ में अतुल यूपीएस शाहजहांपुर प्रथम, प्रांशु यूपीएस मीरखपुर पुठियाँ द्वितीय, शिवम फुलरई तृतीय रहे। बालिका वर्ग 100 मीटर दौड़ में वैष्णवी यूपीएस मीरखपुर पुठियाँ प्रथम, कविता यूपीएस धनुवाँ ने द्वितीय स्थान ।200 मीटर बालिका वर्ग में शिवानी मीरखपुर पुठियाँ प्रथम ,कविता यूपीएस धनुवाँ द्वितीय रही। बालक वर्ग 200 मीटर दौड़ में रिंकित यूपीएस शाहजहांपुर प्रथम यतींद्र मीरखपुर पुठियाँ द्वितीय रहे।जूनियर बालक वर्ग कबड्डी में यूपीएस शाहजहाँ पुर विजेता, मीरखपुर उपविजेता रही। जूनियर बालिका वर्ग कबड्डी में यूपीएस मीरखपुर पुठियाँ टीम ने यूपीएस शाहजहांपुर से फाइनल मैच जीता।
खो खो बालक बालिका दोनों वर्गों में मीरखपुर पुठियाँ विजेता व शाहजहां पुर फुलरई टीम उपविजेता रही। लम्बी कूद में प्रांशु यूपीएस मीरखपुर पुठियाँ प्रथम ,अतुल शाहजहाँपुर द्वितीय रहे। बालिकाओं में वैष्णवी मीरखपुर पुठियाँ प्रथम ,कविता धनुवाँ द्वितीय रही।प्राथमिक स्तर बालक वर्ग की 50 मीटर दौड़ में शिवा मीरखपुर पुठियाँ प्रथम ,अंकुश दर्शनपुरा द्वितीय, प्रतीक गोवेपुरा तृतीय रहे।
बालिका वर्ग 50 मीटर दौड़ में करिश्मा प्राथमिक विद्यालय मीरखपुर पुठियाँ प्रथम, निर्देश खेड़ा बुजुर्ग की द्वितीय,गौरी नगला नवल तृतीय रही। 100मीटर बालक वर्ग में यश पुठियाँ प्रथम, सूरज दर्शनपुरा द्वितीय बालिका वर्ग में लक्ष्मी मीरखपुर पुठियाँ प्रथम निर्देश खेड़ा बुजुर्ग द्वितीय रहे।
लम्बी कूद बालक वर्ग में शिवा मीरखपुर प्रथम, सूरज दर्शनपुरा द्वितीय रहे।बालिकाओं में करिश्मा पुठियाँ प्रथम, गौरी नगला नवल की द्वितीय रही।कबड्डी प्राथमिक स्तर बालक वर्ग में दर्शनपुरा टीम विजेता, मीरखपुर पुठियाँ टीम उपविजेता रही।कबड्डी बालिका वर्ग में मीरखपुर पुठियाँ टीम विजेता गोवेपुरा टीम उपविजेता रही। खो खो बालक वर्ग में मीरखपुर पुठियाँ विजेता खेड़ा बुजुर्ग उपविजेता रही।बालिका वर्ग में मीरखपुर पुठियाँ विजेता शाहजहांपुर व ईश्वर पुरा की संयुक्त टीम उपविजेता रही। प्रतियोगिताओं में निर्णायकों की भूमिका उमेशचन्द्र यादव, बलबीर यादव, श्याम मोहन गुप्ता देवेंद्र कुमार, सत्यदेव आदि ने निभायी।
समापन अवसर पर बच्चों को पुरस्कृ किया गया। प्रतियोगिताओं के सफल संचालन में तेजपाल सिंह सुधीर शाक्य कमलेश यादव विश्राम सिंह रामवीर यादव अंकित अनिल यादव तारिक अहमद आदि शिक्षकों का योगदान रहा।
– वेदव्रत गुप्ता