20 भाषाओं में 12 हजार से ज्यादा गाए गाने व 16 साल की उम्र करी शादी, ऐसी हैं Asha Bhosle की लाइफ स्टोरी

बॉलीवुड की मशहूर सिंगर आशा भोंसले सिर्फ एक गायिका हीं नहीं बल्कि हिन्दी सिनेमा का एक युग हैं. उन्होंने अपने करियर में 20 भाषाओं में करीब 12 हजार से ज्यादा गाने गाए हैं.

आशा भोंसले जब सिर्फ 16 साल की थी तो उन्होंने खुद से दोगुने उम्र के शख्स से शादी कर ली और बाद में उन्होंने 6 साल छोटे संगीतकार आरडी बर्मन से शादी की

आशा जब 47 साल की थी तो उन्होंने आरडी बर्मन से शादी कर ली. पंचम दा उम्र में उनसे 6 साल छोटे थी. इस शादी के 14 साल बाद पंचम दा का निधन हो गया.

साल 1956 में आशा भोंसले की मुलाकात आरडी बर्मन से हुई, पंचम दा ने उन्हें फिल्म तीसरी मंजिल के गानों के लिए संपर्क किया था. आशा भोंसले गणपत राव से अलग हो ही चुकी थी.

 

Related Articles

Back to top button