चौ सुघर सिंह ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में रही दीवाली की धूम
*विद्यार्थियों ने एक्टिविटीज से सजाया इंटर कालेज
जसवंतनगर (इटावा)।दीवाली के मौके पर हर जगह खुशियों और मिठास का माहौल है। ऐसे में चौ सुघर सिंह ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में भी दीवाली के अलग अलग शाखाओं में भिन्न भिन्न तरह से दीवाली मनाई गई।
ग्रुप के इंटर कॉलेज में नर्सरी से कक्षा 8 तक के बच्चों के बीच इस बार कोई प्रतियोगिया नहीं कराई गई, बल्कि सभी ने साथ मिलकर सभी हाउस ने दीवाली मनाई। चारों हाउस के बच्चों ने विभिन्न एक्टिविटी करते हुए दीवाली पर कॉलेज को खूबसूरत बनाने और सजाने का जोरदार कार्य किया। रेड हाउस के बच्चों ने लैंप मेकिंग एक्टिविटी से खूबसूरत लैंप बनाये, तो ब्लू हाउस के बच्चों ने तोरण मेकिंग से तोरण द्वार बनाकर आफिस और कक्षाओं को सजाया। येलो हाउस ने दीपक और कलश सजाये । वही ग्रीन हाउस ने रंगोली और सॉफ्ट बोर्ड सजाकर कॉलेज को खूबसूरत बनाने का कार्य किया। अपने कॉलेज को सजाने।संवारने।के लिए खासा उत्साह था।
दूसरी ओर चौ सुघर सिंह एजुकेशनल एकेडमी के डीएलएड और बीएड के विद्यार्थियों के बीच दिया मेकिंग और रंगोली प्रतियोगिता आयोजित कराकर विजेताओं को पुरुस्कार दिए गए।
कॉलेज के प्रबंध निदेशक अनुज मोंटी यादव ने समस्त स्टाफ को उपहार और मिष्ठान प्रदान कर दीवाली की शुभकामनाएं दी।
~वेदव्रत गुप्ता