जिलाधिकारी की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न
माधव संदेश/ ब्यूरो चीफ जय सिंह यादव रायबरेली
रायबरेली। जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव ने प्रोजेक्ट अलंकार योजनान्तर्गत राजकीय विद्यालयों के अनुरक्षण से सम्बंधित कार्यो की प्रगति के लिए प्रस्तावित समिति का शीघ्र ही गठन किया जाए। उन्होंने कहा कि इसके अलावा इस कार्य से सम्बन्धित जिन उप समितियों आदि के गठन की प्रक्रिया भी शीघ्र पूर्ण करने के प्रयास किये जाएं।
जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव आज बचत भवन में शिक्षा विभाग की योजना प्रोजेक्ट अलंकार से सम्बन्धित कार्यो की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रही थीं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती पूजा यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 वीरेन्द्र सिंह सहित समस्त सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जिन विद्यालयों में स्तरीय पठन पाठन का कार्य किया जा रहा है, उसी प्रकार शेष स्कूलों में भी पठन पाठ्न का कार्य कराया जाना प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के लिए स्कूलों में शिक्षक अपन स्तर पर बच्चों को पढ़ाई के लिए नये नये प्रयोगों से शिक्षा के प्रति प्रेरित करने के नियमित प्रयास किये जाने चाहिए।
जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से कहा कि शिक्षकों की उपस्थिति के सम्बन्ध में किसी भी शिकायत का गम्भीरता से संज्ञान लिया जाए और अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए। उन्होंने एमडीएम से सम्बन्धित कार्यो की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रत्येक तहसील में एमडीएम से सम्बन्धित शासन के निर्देशानुसार गठित समिति की नियमित रूप से समीक्षा बैठक आयोजित कराई जाएं।