इलेक्ट्रॉनिक की दुकान पर ग्राहकों की उमड़ी भीड़
वही लखना में दुकानदारों को नाले के अंदर दुकान रखने को जाम न लग पाने की स्थिति के लिए सख्त हिदायत दी
बकेवर इटावा।धनतेरस के पावन पर्व पर कस्बा बकेवर लखना के बाजार में ग्राहकों की भारी भीड़ सुबह से देखने को मिली देर शाम तक लोगों ने इलैक्ट्रॉनिक, सर्राफा बाजार, बर्तनों की क्राकरी सहित अन्य घरेलू सामानों की जमकर खरीददारी की। वहीं पटाखों व मिठाई की दुकानों पर भी भारी भीड़ रही।
धनतेरस के त्यौहार पर शनिवार को कस्बा बकेवर सहित लखना के बाजार में सुबह से ही कस्बा सहित आसपास क्षेत्र की भारी भीड़ उमडती रही। दिन भर इलैक्ट्रॉनिक उपकरणों व सर्राफा बाजार में चांदी के सिक्कों व अन्य आभूषणों की भी खरीददारी की गयी। इसके अलाबा वर्तनों की क्राॅकरी व बर्तनों की भी खरीददारी की गयी। वहीं घर में रोशनी के लिए झालरों की भी लोगों ने अपने घर सजाने के लिए तमाम उपकरणों की गुरु के तिराहे पर राहुल जैन की दुकान तथा शंकर एंड संस इलेक्ट्रॉनिक की दुकान इटावा रोड बकेवर से जमकर खरीददारी की। देर शाम तक लोग दुकान पर उमडते रहे। इसके अलाबा मिठाई की दुकानों पर दिन भर सूखी इमरती व बालूशाही की बिक्री होती रही लोग अपने घरों पर इन मिठाईयों को ले जाते देखे गये। साथ ही खील खिलौना,गट्टे भी दिन भर खूब बिक्री हुए।
इस त्यौहार को बकेवर में कस्बा इंचार्ज बकेवर आर के वर्मा मय पुलिस फोर्स के साथ साथ लखना में चौकी इंचार्ज संजय दुबे पुलिस फोर्स के साथ पूरे दिन पैदल भ्रमण पर रहे चोर उचक्कों सहित अन्य लोगों से लोगों को सर्राफा बाजार में हिदायत देते नजर आये।