अजीतमल : संकुल स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता सम्पन्न

*प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक देवी सिंह गुर्जर ने किया 

औरैया। अजीतमल। शुक्रवार को प्राथमिक स्तर के विद्यालयों की संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता अजीतमल क्षेत्र के कौशलेंद्र विद्यालय में संपन्न हुई प्रतियोगिता का शुभारंभ स्कूल के प्रबंधक देवी सिंह गुर्जर ने किया खेल कूद प्रतियोगिता मे अजीतमल विकासखंड के अमावता संकुल क्षेत्र के बच्चों ने हिस्सा लिया।

कार्यक्रम के आयोजक नोडल शिक्षक संकुल जितेंद्र पाल सिंह ने बताया की गोला फेक उच्च प्राथमिक स्तर बालक वर्ग मे महेंद्र प्रथम,विजय द्वतीय हनुमानगढ़ी, प्रांजल सिंह तृतीय स्थान पर रहे। वही लंबी कूद जूनियर बालिका वर्ग में उच्च प्राथमिक विद्यालय हनुमानगढ़ी की पूजा प्रथम, शबनम तृतीय व काजल कौशलेंद्र माध्यमिक विद्यालय द्वितीय स्थान पर रही। जूनियर स्तर की कबड्डी बालिका वर्ग में कौशलेंद्र माध्यमिक विद्यालय विजेता व उच्च प्राथमिक विद्यालय गोहानी खुर्द उपविजेता रही। लंबी कूद बालिका वर्ग पूजा उच्च प्राथमिक विद्यालय हनुमानगढ़ी की पूजा पहले व शबनम तृतीय तथा कौशलेंद्र माध्यमिक विद्यालय की सजल दूसरे स्थान पर रहे। प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग की खो खो में बालक वर्ग में गोहानी खुर्द विजेता और कौशलेंद्र माध्यमिक विद्यालय उपविजेता रही । वही सौ मीटर की दौड़ में निगम बंगला मलगवां प्रथम , गौहानी खुर्द की प्रिंस द्वितीय व तेज सिंह पचदेवरा तृतीय स्थान पर रहे। जूनियर स्तर बालका वर्ग में गोला फेंक हनुमान गढ़ी वंदना प्रथन, कौशलेंद्र माध्यमिक विद्यालय की सेजल दूसरे व करिश्मा तीसरे स्थान पर रही।सभी विजेता प्रतिभागियों को प्रतीक चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया। समापन पर स्कूल की प्रधानाचार्या लक्ष्मी देवी ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि खेलकूद से बच्चो के अंदर की प्रतिभा बाहर आती है। और उनको आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। सफल प्रतिभागी और मेहनत करें तथा दूसरे स्थान पर रहे प्रति भागी अधिक मेहनत कर आगामी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करे कार्यक्रम के आयोजन मे शिक्षक राघवेन्द्र राजपूत, मनीष मिश्रा , महेश शर्मा,शिवम चौहान,नरेंद्र कुशवाहा,राघवेंद्र राजपूत,दीपक दुबे, शैलेश गुप्ता, राहुल मनी, मुलायम सिंह, अवनीश अवस्थी ,ब्रजेंद्र, इन्द्रपाल आदि का सहयोग रहा।

Related Articles

Back to top button