भतीजे पर ताऊ की हत्या का आरोप, आरोपी गिरफ्तार
अजीतमल। अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के चकसत्तापुर गांव में पुलिस ने एक बुजुर्ग का शव उसके ही घर की चारपाई से बरामद किया वहीं हत्या के आरोप मे मृतक के भतीजे को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछ तांछ कर मौके से एक ईंट व लकड़ी का छोटा डंडा बरामद किया।
शुक्रवार को दोपहर बाद अजीतमल पुलिस को सूचना मिली कि चक सत्ता पुर गांव में एक बुजुर्ग का शव उसके घर की चारपाई पर बंद शटर मे पड़ा है सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार, कोतवाली प्रभारी नीरज यादव , चौकी प्रभारी देवेंद्र कुमार सहित अन्य पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और घटना स्थल पर जांच कर शव को कब्जे में लेकर पूछताछ कर घटना के आरोपी मृतक महादेव राजपूत पुत्र दीप चंद्र के भतीजे संजय पुत्र हुब्ब लाल को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार मृतक हुब्ब लाल अपने तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था मृतक के बड़े भाई परमलाल की की मृत्यु कई वर्ष पूर्व हो चुकी थी और उनके कोई संतान नहीं थी । दूसरे नंबर पर महादेव थे इनकी शादी नहीं हुई थी तीसरे भाई हुब्ब लाल है जिनके 2 पुत्र संजय और लवलेश हैं संजय की शादी हो गई थी लेकिन विवाद के चलते उसकी पत्नी अपने मायके में चली गई थी घर मे विवाद के चलते वर्तमान में संजय की मां और पिता और भाई आज घर पर नहीं थे मृतक महादेव संजय के साथ ही सड़क के किनारे बनी चार दुकानों के बीच सटर लगी गैलरी में रह रहे थे महादेव बीते काफी दिनों से पैर में चोट लगने की वजह से बीमार चल रहा था आसपास से मिली जानकारी के अनुसार संजय आए दिन अपने माता, पिता, भाई व ताऊ महादेव के साथ मारपीट करता था ,उसने बीते 3 माह पूर्व दुकानों के पीछे की जगह को महादेव पर दबाव बनाकर बिक्री करवा दिया था । आरोप है कि शुक्रवार को संजय ने ताऊ महादेव के साथ मारपीट की जिससे उनकी मौत हो गई हत्या के आरोप मे पुलिस ने संजय को गिरफ्तार कर लिया ।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज यादव ने बताया कि लाठियों और ईंटों के प्रहार से महादेव की हत्या किए जाने की सूचना मिली थी शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। हत्या के आरोपी मृतक के सगे भतीजे संजय को गिरफ्तार किया गया है हिरासत में लेकर पूंछताछ की जा रही है।