नेता जी मुलायम सिंह यादव का श्रद्धाँजलि कार्यक्रम सम्पन्न

माधव संदेश/ ब्यूरो चीफ जय सिंह यादव रायबरेली 

रायबरेली। समाजवादी पार्टी के संस्थापक उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमन्त्री एवं देश के पूर्व रक्षा मंत्री युगपुरूष नेता जी मुलायम सिंह यादव के निधन पर समाजवादी पार्टी रायबरेली द्वारा स्थानीय होटल के सभागार में सर्वदलीय श्रद्धाँजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें शहर के बुद्वीजीवी, व्यापारी, शिक्षक, चिकित्सक, समाजसेवी एवं महिलाओं ने बढ़-चढ़कर नेता जी को श्रद्धासुमन अर्पित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष इं. वीरेन्द्र यादव ने अश्रपूरित श्रद्धाँजलि अर्पित करते हुए कहा कि नेता जी सर्व समाज एवं सर्वमान्य नेता के साथ ही हम सबके अभिभावक थे। उन्होनें देश के छात्रों, नौजवानों, किसानों, व्यापारियों एवं शोषित, वंचित समाज के लिए आजीवन कार्य किये एवं अन्याय के खिलाफ सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष किया। हम सबने एक कुशल प्रशासक, क्रान्तिकारी नेतृत्व नेता जी के रूप में खो दिया है। श्रद्धाँजलि सभा को वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पूर्व जिलाध्यक्ष रामदेव यादव ने सम्बोधित करते हुए कहा कि नेता जी सत्ता में रहकर जहाँ जनकल्याण की तमाम योजनाओं को लागू करवाकर आम जन को राहत प्रदान किये, वहीं सत्ता से बाहर रहकर हमेशा आन्दोलन का रास्ता अख्तियार किया तथा देश एवं प्रदेश की समस्याओं का निराकरण कराने के लिए आन्दोलनों के माध्यम से सरकारों को मजबूर किया। श्रद्धाँजलि सभा को प्रमुख रूप से व्यापारी नेता बसन्त सिंह बग्गा, हरमिन्दर सिंह सलूजा, अवतार सिंह मोंगा, जी.सी. सिंह चौहान, काँग्रेस के वरिष्ठ नेता राजेश यादव, जितेन्द्र सिंह राठौर, अजीत सिंह एवं वरिष्ठ पत्रकार शिव मनोहर पाण्डेय, संजय मौर्या, बी.एन. मिश्रा, संजय सिंह, शिव प्रसाद यादव, हिमाँशु श्रीवास्तव सहित सैकड़ों लोगों ने दलगत भावना से ऊपर उठकर पुष्पांजलि अर्पित कर नेता जी मुलायम सिंह यादव के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर अपने संस्मरण व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन मो0 अरशद खान ने किया।

श्रद्धाँजलि सभा में आर.पी. यादव, मो0 इलियास, ओपी यादव, मुकेश रस्तोगी, शशिकान्त शर्मा, अमिताभ पाण्डेय, प्रेमचन्द्र मौर्या, महेन्द्र सिंह, रविन्द्र पाण्डेय, रामसेवक वर्मा, राजेश मौर्य, राम विलास यादव, सर्वजीत चौधरी, शिवदुलारी, पूनम मौर्य, ज्योति यादव, मो0 शमशाद खान, उमाशंकर चौधरी, दिनेश यादव, राजेन्द्र यादव, श्रवण कुमार चौधरी, डा0 एम.आई. जावेद, शिव नरायन सोनकर, रंजीत यादव, राहुल निर्मल, ओम प्रकाश सोनकर, मो0 फहीम, नैय्यर इस्लाम, दिलदार राईनी, मो0 रईस, बुधेन्द्र सिंह, मुशीर अहमद, प्रदीप तिवारी, अरूण प्रताप, देशराज यादव, अखिलेश माही, गिरजेश द्विवेदी, रज्जन लाल, राकेश कुमार, अभिकल यादव, देवतादीन यादव, शत्रुघ्न पटेल, सुशील मौर्य, अब्दुल राशिद, राजेश कुमार, मो0 नौशाद राईनी, समर यादव आदि ने भी नेता जी के द्वारा किये गये जनहित कार्य एवं उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला।

Related Articles

Back to top button