ग्यारहवें दीक्षांत समारोह का भव्य आयोजन किया
माधव संदेश /तहसील रिपोर्टर श्रवण कुमार
रायबरेली। निफ्ट रायबरेली में आज ग्यारहवें दीक्षांत समारोह का भव्य आयोजन किया गया। दीक्षांत समारोह में स्नातक और परास्नातक के 141 छात्र छात्राओं को डिग्री दी गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर मुख्य सचिव एमएसएमइ अमित मोहन प्रसाद रहे जबकि विशिष्ट अतिथि निफ्ट के महानिदेशक शांत मनु प्रसाद थे। इस दौरान उल्लेखनीय एकेडमिक रिकार्ड वाले छात्र छात्राओं को विभिन्न कैटेगरी में गोल्ड मैडल से नवाजा गया। इस बार दीक्षांत समारोह की स्टूडेंट ऑफ द इयर प्रगति शर्मा रहीं जिन्हें सभी चार कैटेगरी में चार गोल्ड मैडल मिले। वहीं 2022 बैच की पासआउट छात्रा जिन्हें सबसे ज़्यादा 22 लाख सीटीसी का सालाना पैकेज ऑफर हुआ उन्हें भी गोल्ड मैडल से नवाजा गया। छात्राओं ने इस मौके पर छात्रों में गजब का उत्साह रहा और अपनी उपलब्धि के लिए ख़ुद की मेहनत को श्रेय दिया है। उधर निफ्ट रायबरेली के डायरेक्टर भरत शाह ने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए निफ्ट के सभी कोर्स को उनके बेहतर भविष्य से जुड़ा हुआ बताया है। निफ्ट के महानिदेशक शांत मनु प्रसाद ने इस मौके पर कहा कि देश के सभी निफ्ट से निकलने वाले छात्र अपने अपने क्षेत्र में बेहतर काम कर रहे हैं।