पुरानी चुनावी रंजिश को लेकर कान काट

बकेवर,इटावा।लवेदी थाना क्षेत्र के ग्राम सारंगपुर में बुधवार को शाम 5:00 बजे के करीब खेतों पर बाजरा रखने के दौरान पुरानी चुनावी रंजिश को लेकर पूर्व प्रधान प्रत्याशी पर गांव के ही नामजद आरोपियों सहित एक अज्ञात ने धारदार हथियार सहित कुल्हाड़ी से कान काट हमला किया। आरोपित नामजद सहित एक अज्ञात दबंगों ने पूर्व प्रधान प्रत्याशी को मरणासन्न स्थिति में छोड़ा।
संवाददाता राहुल तिवारी।दैनिक माधव संदेश