मतदाताओं से सीधी पहुंच नही बना रहे बीएलओ, सभासद करवा रहे मनमानी

फोटो:भागीरथ करू यादव

जसवंतनगर(इटावा)। इन दिनों मतदाताओं के पुनिरीक्षण का कार्य आसन्न निकाय चुनावों को लेकर चलाया जा रहा है, ताकि नए मतदाता मतदाता सूचियों में सम्मिलित हो सकें,या जो छूटे वोटर हैं, उन्हे जोड़ा जा सके।

यह कार्य वार्ड व क्षेत्र बार नियुक्त बीएलओ को सौंपा गया है। मगर बहुत कम यह कार्य दिशानिर्देशों के तहत कर रहे हैं। बीएलओ सभासदो और संभावित प्रत्याशियों के हाथों का खिलौना बन गए हैं । द्वार -द्वार मतदाता सूची की चेकिंग तथा नए वोटरों को सूची में जोड़ने के लिए दिए गए कार्य को पारदर्शिता से नही कर रहे हैं।

इस संबंध में अनेक 18 वर्ष के हो गए युवाओं ने शिकायत की है कि बीएलओ उनके उनके घरों के पास आये ही नहीं।

पालिका अध्यक्ष पद के चुनाव के प्रबल दावेदार भागीरथ यादव उर्फ करू ने बताया है कि ऐसे बीएलओ लोग कुछ दरवाजों पर बैठकर या नेताओ व सभासदों की जी -हुजूरी कर वोट बढ़ाने घटाने का काम कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर 9,12, 10 ,15 ,22, में अनेक वोटरों ने उनसे शिकायत की है कि बीएलओ उनके यहां पता करने आए ही नहीं। जिससे हम युवाओं के वोट मतदाता पुनरीक्षण में शामिल नहीं हुए है। भागीरथ यादव ने यह भी बताया कि बीएलओ कतिपय लोगों के इशारे पर वोट घटाने बढ़ान का काम कर रहे हैं, ताकि उन्हें फायदा हो सके। ऐसे बीएलओ की निष्पक्षता संदिग्ध है।इस संबंध में वह एक शिकायती ज्ञापन उप जिलाधिकारी जसवंतनगर को देंगे, ताकि ऐसे बीएलओ के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो सके। साथ ही मतदाता पुनरीक्षण का काम पूरी ईमानदारी और निष्पक्षता से हो। उन्होंने मांग की कि ऐसे बीएलओ को तुरंत हटाया जाए ,जो द्वार-द्वार जाकर मतदाताओं का पता नहीं कर रहे हैं और कुछ दबंग लोगों के हाथों कठपुतली बन गये है।

-वेदव्रत गुप्ता

Related Articles

Back to top button