भरथना के बाजार में पटाखा की बिक्री रहेगी प्रतिबंधित

● खुले मैदान में पटाखा बाजार लगवाने की प्रशासन ने तैयारियां शुरू

*अरुण दुबे।भरथना,इटावा। विगत कई बर्षो पूर्व दीपावली से कुछ दिनों पूर्व नगर के तिलक रोड़ बाजार में घटित हुए भीषण अग्नि काण्ड और कुछ ही माह पूर्व नेविल गंज में एक गोदाम में रखी बारूद आदि भवन में लगी भीषण आग सहित और अभी हाल ही में रामलीला मंच में लगी आग को लेकर भरथना प्रशासन अब कोई रिस्क नही लेना चाहता है। वह उपरोक्त अग्नि कांडों को लेकर अभी भी चिंतित बना हुआ है।

आगामी त्यौहार भले ही दीप प्रज्वलित कर घर रोशन करने का दीपावली त्यौहार हो लेकिन दीपावली के त्यौहार पर आतिशबाजी जलाए बिना लोग मानते नही हैं।

जिसको लेकर जिलाधिकारी अवनीश रॉय व वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक जय प्रकाश सिंह के आदेश पर भरथना प्रशासन ने भरथना नगर के बीच बाजार और आवादी वाले क्षेत्रों में आतिशबाजी पटाखा बिक्री पर कड़ा प्रतिबन्ध लगा दिया है। हालांकि दीपावली के त्यौहार पर बिकने वाली आतिशबाजी पटाखा बिक्री के लिए अधिकृत पटाखा बिक्रेताओं को 3 से 4 दिन पटाखा बिक्री के लिए चयनित पटाखा बाजार में अपनी आतिशबाजी की दुकान लगानी होंगी।

जिसके लेकर प्रशासन जोर शोर से तैयारी में जुटा हुआ है।

आपको बतादें भरथना प्रशासन ने तय किया है कि इस बार दीपावली पर बीच बाजार आवादी बाले क्षेत्र में किसी सूरत में आतिशबाजी पटाखा की बिक्री व स्टोर नही होने दिया जाएगा।

*भरथना में लगेगा पटाखा बाजार*

आलाधिकारियों के आदेश पर दीपावली के पर्व बिकने बाली आतिशबाजी पटाखा की बिक्री के लिए सुरक्षा की दृष्टि के तहत भरथना प्रशासन आवादी क्षेत्र व बाजार से दूर खुले मैदान में पटाखा बाजार लगवाये जाने की तैयारी में जुटा हुआ है। यह बाजार भरथना नगर के जवाहर रोड स्थित मिडिल स्कूल रामलीला मैदान व एस ए वी इंटर कालेज का मैदान हो सकता है। जिसके तहत उपरोक्त दोनो खुले मैदानों का अग्नि समन विभाग के सी एफ ओ सनत कुमार के साथ नायब तहसीलदार कुलश्रेष्ठ सक्सेना,प्रभारी निरीक्षक मन्सूर अहमद, लेखपाल संजय कुमार आदि ने मिडिल स्कूल रामलीला मैदान,एस ए वी इंटर कालेज मैदान का स्थलीय निरीक्षण किया है जिसमें निरीक्षण अधिकारियों को आवादी और बाजार से दूरी और सुरक्षा की दृष्टि से एस ए वी इंटर कालेज का मैदान उपयुक्त समझ आया है।

भरथना नगर में खुले मैदान में लगने बाले पटाखा बाजार के स्थान का निरीक्षण करने के दौरान पालिका कर्मी आदित्य प्रताप सिंह रामजी प्रमुख रुप से मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button