भरथना में डीएपी खाद गोदाम खालीं किसान परेशान

● इटावा रैक लगने पर खाद दिलाने का मिल रहा झांसा

*अरुण दुबे।भरथना,इटावा। भरथना विकास खण्ड क्षेत्र अन्तर्गत सभी सरकारी खाद गोदामों पर फसल बुआई के लिए डीएपी खाद खरीदने वाले किसानों की प्रति दिन भारी भीड़ पहुच रही है,लेकिन गोदामों पर खाद नही होने और खाद की गोदामें खाली पड़ी होने के कारण किसानों को परेशान होकर खाली हाथ गांव लौटना पड़ रहा है। ग्राम रमायन के आलू फसल के उत्पादक पण्डित प्रमोद दीक्षित व ग्राम असफपुर के बैज्ञानिक कृषक संजीव कुमार यादव ने बताया कि प्रति बर्ष वे अपने खेतों में आलू की फसल लगते हैं वर्तमान में खेत तैयार पड़े है,डीएपी खाद नही मिलने के करण तैयार खेत वेकार हुआ जा रहा है साथ ही आलू की अगैती फसल लेट होती जा रही है। कृषक श्री दीक्षित व श्री यादव ने बताया वे डीएपी खाद खरीद ने को सरकारी संस्थाओं पर कई जा चुके हैं लेकिन मौजूद कर्मियों द्वारा उन्हें गोदाम खाली है,इटावा रैक लगने पर खाद दिलाने का प्रति दिन झांसा देकर टरका दिया जा रहा है।

ग्राम टडा के पूर्व प्रधान और जागरूक बड़े कृषक वीरेंद्र यादव ने बताया कि धान की फसल कटने के तुरन्त बाद किसान अपने खाली हुए खेतों में आलू और सरसों लाह की फसलों की बुआई करता है लेकिन डीएपी खाद नही मिलने के कारण किसान मजबूर होकर खेतों की मेढो पर मायूस बैठा हुआ है।

विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम मोढ़ी निवासी जागरूक किसान हरपाल सिंह कश्यप ने बताया कि वर्तमान समय मे किसान इस लिए भी परेशान है क्योंकि अब कोई भी फसल बिना डीएपी खाद के पैदा ही नही होती,ऊपर से किसानों को सरकारी संस्थाओं पर डीएपी खाद मिल नही रही है। उन्होंने बताया धान की फसल मंडी में पहुंचते ही किसान आलू सरसों और फिर गेंहू की फसल की बुआई करने में जुट जाता है जिसके लिए किसान मंडी से निकलते ही उसी साधन से अपनी जरूरत भर डीएपी खाद लेकर घर जाता है और समय के अनुसार अपनी फसल की बुआई कर लेता है। लेकिन अब किसान क्या करे जब ऊपर से नीचे तक के प्रशासनिक सम्बन्धित अधिकारी किसानों की समस्याओं को नजर अंदाज किये जा रहे हैं। ऐसी दशा रही टी वह दिन दूर नही जब किसानों को भुखमरी की कगार पर खड़ा होना ही पड़ेगा।

Related Articles

Back to top button