खेत मे मृत मिले युवक के पिता की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज

* छह नामजद सहित दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा

औरैया। अजीतमल कोतवाली क्षेत्र में बीते 14 अक्टूबर को हाईवे के किनारे खेत में मिले युवक अनूप की मौत के मामले में परिजनो ने नामजद लोगो के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस को तहरीर दी केातवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की ।

बीते 14 अक्तूबर को कोतवाली क्षेत्र में मृत मिले युवक की पहचान

दिबियापुर थाना क्षेत्र के देवराय का पुरवा निवासी अनूप के रूप में हुई थी । मृतक के पिता ने हत्या की आशंका जाहिर की थी बुधवार को अजीतमल कोतवाली पुलिस ने मृतक के पिता रामनाथ की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया तहरीर के आधार पर गॉव के ही कुछ लोगो से कुछसमय पहले पुत्र का झगड़ा हो गया था जिससे उसके पुत्र अनूप से गॉव के कुछ लोग ईष्या मानते थे बेटे को जान से मारने की प्लानिंग बना रखी थी जिसके चलते उसने बेटे को बाहर काम पर भेज दिया था करीब 20 दिन पूर्व ही उसका बेटा घर वापिस आया था। और एक सप्ताह पहले अपनी बहन के यहा चला गया था 14 अक्टूबर को सुबह नो बजे गॉव के 06 नामदर्ज तथा दो अज्ञात लोगेा में से किसी ने फोन द्वारा उसके बेटे को अजीतमल बाबरपुर बुला लिया था और षड्यंत्र कर उसकी हत्या कर शव अजीतमल थाने के पीछे हाईवे के किनारे बाजरे के खेत मे फेंक दिया था। इस संबंध में अजीतमल कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज यादव ने बताया कि तहरीर के आधार पर आदित्य कुमार,सत्यम पुत्रगण अमरजीत, अमरजीत पुत्र हरीबाबू, अमन गौतम पुत्र अमरीश, अमरीश पुत्र रघुनाथ,कमलेश पुत्र रूपराम निवासीगण ग्राम देवराय का पुवा थाना दिबियापुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, जांच की जा रही हैं

Related Articles

Back to top button