दो बाइकों की भिड़ंत में तीन हुए घायल, उपचार हेतु भेजा गया अस्पताल

रिपोर्ट – नितिन दीक्षित,भरथना।9068284311

भरथना: कस्बे के मोहल्ला राजागंज में भरथना बकेवर मार्ग पर रात्रि लगभग 8:30 बजे दो बाइकों की भिड़ंत में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दोनों बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत देख मोहल्ले वासी तुरंत ही सड़क की तरफ दौड़ पड़े और घायलों को बचाने में जुट गए। मोहल्ले वासियों ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत ही एंबुलेंस को उक्त घटना की सूचना दी आनन-फानन में मौके पर पहुंची एंबुलेंस के जरिए से तीनों घायलों को प्राथमिक उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरथना भिजवाया गया है।

मौके पर मौजूद मोहल्ले वासियों व प्रत्यक्षदर्शियों के द्वारा तीनों घायलों की पहचान अंकित पुत्र सूरज निवासी नगला नंदन तथा अभिषेक पुत्र संजीव और अंकित पुत्र राजू निवासी नगला टुपियन इटावा के रूप में की गई है।

आपको बता दें कि हादसा इतना जोरदार था कि दोनों बाइकों की भिड़ंत में तीन बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरथना भिजवाया गया है।

Related Articles

Back to top button