माधव संदेश खबर का हुआ असर तड़प रहे गोवंश को दूसरे दिन भी मिला उपचार

रिपोर्ट – नितिन दीक्षित,भरथना।कस्बे के मोहल्ला यादव नगर में बने ओवरब्रिज पर बीते 5 दिनों से तड़प रहे गोवंश की खबर माधव संदेश के भरथना कस्बे से संवाददाता नितिन दीक्षित के द्वारा प्रमुखता से समाचार पत्र तथा यूट्यूब चैनल पर दिखाई गई थी।
जिसके बाद मंगलवार को शाम लगभग 5:00 बजे इटावा से पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आरके त्रिपाठी भरथना पहुंचे तथा उन्होंने लंपी वायरस से ग्रस्त गोवंश को इंजेक्शन इत्यादि के साथ उचित उपचार दिया साथ ही उन्होंने बताया है कि तड़प रहा गोवंश लंपि वायरस से ग्रसित है। जिसे लगभग 5 दिनों तक लगातार उपचार के साथ पर्याप्त चारे की आवश्यकता है इस दौरान इटावा पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आरके त्रिपाठी के साथ उनकी टीम में राघवेंद्र, कप्तान सिंह तथा एमएसएस न्यूज के पूर्वी यूपी प्रभारी विष्णु राठौर तथा माधव संदेश के इटावा ब्यूरो चीफ नितिन दिक्षित मौजूद रहे।
इसी क्रम में बुधवार को दूसरे दिन भी गौवंश के उपचार के लिए भरथना किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष असित यादव के द्वारा भरथना पशु चिकित्सा अधिकारी एस के निगम को सूचना दी गई जिसके बाद बुधवार की शाम पशु चिकित्सक डॉक्टर ऋषि के द्वारा तड़प रहे गौवंश को दूसरे दिन भी उपचार दिया गया।