पुलिस अधीक्षक रायबरेली द्वारा थाना डीह का आकस्मिक निरीक्षण किया गया

माधव संदेश /तहसील रिपोर्टर श्रवण कुमार।रायबरेली। पुलिस अधीक्षक रायबरेली द्वारा थाना डीह का आकस्मिक निरीक्षण किया गया व थाना परिसर में बने महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण कर नियुक्त महिला आरक्षियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । साथ ही कार्यालय के अभिलेखों अपराध रजिस्टर, आगुंतक रजिस्टर, माल के रख-रखाव, सीसीटीएनएस कम्प्यूटर कक्ष, पेयजल की व्यवस्था, भोजनालय, परिसर की साफ-सफाई व थाने पर लगे सीसीटीवी कैमरों आदि की समीक्षा की गयी तथा स्टोर व हवालात का निरीक्षण किया गया । इसके अतिरिक्त थाना परिसर में निर्माणाधीन विवेचना कक्ष व बैरिक का निरीक्षण कर सम्बंधित को निर्देशित किया गया । आगामी त्योहारों के अवसर पर कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने एवं अपराधिक घटनाओं की रोकथाम हेतु थानाध्यक्ष डीह को रात्रि चेकिंग/पिकेट ड्यूटी/बैरियर ड्यूटी आदि के संबंध में विशेष सक्रियता/सतर्कता रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । इसी क्रम में जनपद/थानाक्षेत्र की सीमाओं पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग हेतु स्थापित किये गये बैरियर चेकिंग बिन्दुओं का निरीक्षण करते हुये सम्बंधित को निर्देशित किया गया ।

Related Articles

Back to top button